प्राथमिक शिक्षक संघ सोहावल की हुई बैठक
सोहावल। प्राथमिक शिक्षक संघ सोहावल की बैठक अरकुना में आयोजित की गई जिसमें प्राथमिक विद्यालय पिलखांवा की प्रधानाध्यापिका शची पांडेय और प्राथमिक विद्यालय कपासी की प्रधानाध्यापिका पर राजनीतिक विद्वेष वश की गई विभागीय कार्यवाही की संघ ने की घोर निंदा की और संघ ने मांग की यदि हमारे अध्यापकों की गई कार्यवाही अविलंब बहाल न हुई तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों से चर्चा में आये प्राथमिक विद्यालय पिलखांवा में प्रधानाध्यापिका शची पांडेय पर विद्यालय के बच्चों से शौचालय साफ करने का आरोप लगा है जो कि गंवई राजनीति से प्रेरित है इसमें प्रधानी के चुनाव के वोट बैंक को लेकर अपने-अपने पाले में लोगो को खींचने के लिए इस तरह का षडयंत्र रचा गया जो कि पूर्ण रूपेण निराधार है।
इस बैठक अध्यक्षता की ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा नेकी जिसमें मंत्री समीर सिंह, मोहम्मद तारिक, कोषाध्यक्ष जमाल अहमद,ओमप्रकाश, कबीर चैधरी,अनूप प्रियदर्शी आदि शिक्षक व शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।