-जिलाधिकारी ने मेसर्स अमृत बॉटलर्स प्रा.लि. के प्रतिनिधि को दिया निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 07 मार्च 2025 को एन0जी0टी0 द्वारा पारित आदेश में दिये गये निर्देश का संज्ञान लेते हुए बैठक में उपस्थित सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता को शेष नाले का निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में तथा तिलोदकी गंगा जैसा कि शिकायतकर्ता/आवेदक द्वारा एन0जी0टी0 को उपलब्ध कराये गये अपने साक्ष्यों के आधार पर अवगत कराया गया है, के डिमार्केशन एवं रेजुनेशन का कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी सदर को नगर निगम एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा उद्योग मेसर्स अमृत बॉटलर्स प्रा०लि० के उपस्थित प्रतिनिधि को भी निर्देशित किया गया कि सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित किये जा रहे नाले के अतिरिक्त जिस नाले से उद्योग का उत्प्रवाह निस्तारित किया जाता है, को सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित किये जा रहे नाले के मीटिंग प्वाइंट तक नाले का निर्माण उद्योग द्वारा किया जाये, जिससे भविष्य में नाले के कैचमेंट एरिया व आस-पास के क्षेत्र में वाटर लॉगिंग की समस्या उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एन0जी0टी0 में सुनवाई हेतु निर्धारित अगली तिथि 09.04.2025 से पूर्व उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।
उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर जिलाधिकारी (एल0/ए0), उपजिलाधिकारी सदर के अतिरिक्त प्रकरण से सम्बन्धित जनपद के अन्य विभागों वन विभाग, नगर निगम, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी गण व उद्योग मेसर्स अमृत बॉटलर्स प्रा0लि0, चांदपुर हरवंश डाभासेमर अयोध्या के प्रतिनिधि उपस्थित थे।