-सीएमआईएस पोर्टल पर फीड परियोजनाओं एवं सीएम डैशबोर्ड माह अप्रैल की हुई समीक्षा बैठक
अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर फीड परियोजनाओं एवं सीएम डैशबोर्ड माह अप्रैल की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर फीड परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुये कहा कि बड़ी परियोजनाओं के लिए जनपद स्तरीय टीम का गठन कर नियमित निरीक्षण व सत्यापन कराया जाय तथा सत्यापन रिपोर्ट नियमित प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा शिथिलता बरती जा रही है उनके विरूद्व त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं एवं सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं की तिथि पुनरीक्षित होनी है उसके सम्बंध में पत्राचार करते हुये पोर्टल पर शीघ्र ठीक कराना सुनिश्चित करें और जिन परियोजनाओं में 02 या 02 से अधिक संस्था कार्य कर रही है वे आपसी समन्वय बनाकर कार्य को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने सी0एम0आई0एस0 पोर्टल की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुये अयोध्या विकास प्राधिकरण, यूपीपीसीएल, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड अयोध्या, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद सीडी 04, उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण, निर्माण खण्ड उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गयी और समीक्षा के दौरान जिन कार्यदायी संस्थाओं के कार्यो की प्रगति धीमी थी उन पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाते हुये निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये और कहा कि जिन निर्माण कार्यो में बजट प्राप्त नही है उसके सम्बंध में शासन को उपभोग प्रमाण पत्र भेजते हुये बजट की मांग करें।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अन्तर्गत विकास कार्यो से सम्बंधित समीक्षा के दौरान कौशल विकास से कोई भी अधिकारी उपस्थित न होने पर स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिये और पंचायती राज विभाग द्वारा 15वें वित्त आयोग में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कम व्यय किये जाने पर सम्बंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत को स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि गोल्डन कार्ड के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जाय तथा यूपीनेडा से कहा कि सूर्य घर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए सोलर योजना से जनमानस को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने इसके साथ साथ उद्यान विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, एनआरएलएम, मनरेगा, आवास, ग्राम विकास, मनरेगा, जल निगम, पर्यटन, नगर निगम, राजकीय निर्माण निगम, आवास विकास परिषद, सेतु आदि विभागों की विस्तृत समीक्षा करते हुये समय पर डाटा फीड करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अशोक कुमार के द्वारा बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुशील कुमार, परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।