कुलपति ने विवि व महाविद्यालयों के शिक्षकों को दिया निर्देश
मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओं को ई कक्षा व गूगल कक्षा के साथ डिस्टेंस कक्षाओं के अन्य उपलब्ध व सुविधाजनक माध्यमों के द्वारा 30 अप्रैल तक इस सत्र के पाठ्यक्रम पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं। कुलपति डॉ सिंह ने कोरोना के चलते विगत तीन सप्ताह से बंद शिक्षण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए साथ ही आगामी 3 मई तक पुनः लाकडाउन बढाये जाने के निर्णय के बाद सभी 6 महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओं को ई क्लासेस चलाने का निर्देश दिया है। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने निर्देशित किया है कि सभी विद्यार्थियों को ई क्लास संचालन की सूचना प्रसारित करा दी जाय जिससे सभी विद्यार्थियों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। विश्वविद्यालय इस प्रयास में है कि शैक्षणिक कैलेंडर पर कोरोना आपदा का प्रभाव न पड़े। दूसरी तरफ कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार व निदेशक शोध समेत संयुक्त निदेशक बीज को भी निर्देशित किया है कि वे सम्बंधित प्रछेत्रों पर रबी फसलों की कटाई व मड़ाई का कार्य सुरक्षा मानकों को दृष्टिगत रखते हुए समय से पूरा करा लें जिससे फसल उत्पादन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।