-चौरासी कोसी मार्ग व रिंग रोड को लेकर डीएम ने की बैठक
अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में 84 कोसी व रिंग रोड के सम्बंध में बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जुलाई माह के अन्त तक 84 कोसी मार्ग में आने वाली जमीनों के 80 प्रतिशत भुगतान हेतु सम्बंधित उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार बीकापुर को निर्देश दिया कि सभी लेखपालों के साथ बैठक करके 84 कोसी मार्ग में जो भी लंबित कार्य है उसको शीघ्र पूरा करायें।
इसके साथ ही नेशनल हाईवे के सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निशानदेही कर कार्य प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने हेतु कहा गया है। इसी के साथ जिलाधिकारी द्वारा रिंग रोड की समीक्षा करते हुये सम्बंधित उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि रिंग रोड की अतिरिक्त भूमि हेतु 7 ग्रामों की आने वाली भूमि का सम्पत्ति मूल्यांकन शीघ्र कराया जाय।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी एल0ए0 द्वारा अवगत कराया गया कि रिंग रोड के अन्तर्गत कुल 17 अतिरिक्त ग्रामों की भूमि का सम्पत्ति मूल्यांकन कराया जाना था, जिनमें से अभी तक 10 गांव का सम्पत्ति मूल्यांकन हो चुका है। जिलाधिकारी द्वारा लंबित पत्रावलियों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया, जिससे उक्त दोनों मार्गो के निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सकें।