-परिसर को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाए रखने की प्राथमिकता
अयोध्या । डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय नवीन परिसर में विकास परियोजनाओं का विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि को धीमी गति से चल रहे कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कुलपति ने कार्यदाई संस्था से जल निकासी, जल प्रबंधन, खेल मैदान एवं आवागमन के मार्गों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
फार्मेसी भवन, मल्टीपरपज हॉल के भवनों में चल रहे फिनिशिंग कार्यों की प्रगति के लिए निर्माणदाई संस्था को निर्देशित किया। कुलपति ने निर्माणधीन कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी आवास के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक सुधार के लिए तत्संबंधित को निर्देशित किया।
परिसर को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने के लिए शीघ्र ही वृक्षारोपण कराए जाने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ वार्ता की। इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, मुख्य नियंता प्रो एस एस मिश्र, सहायक अभियंता आरके सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।