-मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के कार्य को तीव्र करने का निर्देश
अयोध्या। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के प्रथम फेज के कार्य को तीव्र गति से कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा विद्युत विभाग के एक्सईएन को विद्युत ओवर हेड लाइनों और खम्भों को स्थानान्तरित करने का कार्य भी शीघ्र कराने के निर्देश दिये। एयरपोर्ट के पास सुल्तानपुर रोड के आसपास जलभराव की स्थिति की स्थायी निदान हेतु एनएचआई व सिंचाई व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण का योजना बनाकर बारिश में जलभराव का स्थायी निदान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
जनपद फैजाबाद में फैजाबाद अकबरपुर बसखारी मार्ग के फोर लेन चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण में वृक्ष पातन कार्य में वन विभाग को और तेजी लाने तथा सम्पूर्ण वृक्ष पातन के कार्य को 45 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये। पीडब्लूडी मार्ग के अन्य कार्यो में भी तेजी से कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश। इसी के साथ ही अयोध्या के विभिन्न मार्गो के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य में अन्य विभागों से समन्वय कर कार्य में तेजी लाने व अपेक्षित समयान्तर्गत कार्यो को पूर्ण कराने के निर्देश। सभी निर्माण कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश। पर्यटन विभाग, पीडब्लूडी व नगर निगम, अयोध्या के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों/मंदिरों/कार्यालयों आदि के साइन बोर्डो को चेक करने तथा टेढ़े व गंदे साइन बोर्डो को सीधा व साफ युक्त कराने के निर्देश दिये। अयोध्या नगर के मुख्य मार्गो/गलियों में जो भी कार्य हो रहे है उसे शीघ्र पूर्ण करे। सभी विभाग/कार्यदायी संस्थायें, अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने बैठक में अयोध्या में चयनित ऐतिहासिक स्थानों पर सरफेस सुधार, भित्ति चित्र और कलाकृति के माध्यम से पुनरूद्वार एवं संरक्षण का कार्य, रामायण सर्किट थीम के अन्तर्गत अयोध्या में विकास कार्य में रामकथा गैलरी, दिगम्बर अखाड़ा में हुये शत प्रतिशत कार्य की समीक्षा की गयी। अयोध्या शहर को पूर्ण रूप से सक्षम बनाने हेतु और युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण, अयोध्या के 49 विद्यालयों का पुनरभरण और साथ ही अयोध्या जिले में 4 समग्र विद्यालयों का पुर्ननिर्माण साथ ही महाविद्यालय एवं आईटीआई के निर्माण के प्रगति पर है। उन्होंने विकास प्राधिकरण, विद्युत, जल निगम, नगर निगम एवं सड़क विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानक के अनुरूप चौड़ीकरण की शीघ्र कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करें, जिससे शासन को भेजा जा सके। उन्होंने एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण व उससे संबंधित समस्याओं का त्वरित गति से समाधान कराए जाने पर जिला प्रशासन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी।
मण्डलायुक्त ने विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि बैठक के लिए प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट में विगत सप्ताह के सापेक्ष अब तक की गयी प्रगति का विवरण भी प्रस्तुत करें, जिससे सही आकलन किया जा सकें। मंडलायक्त ने कहा कि अयोध्या धाम व उसके आसपास के क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यो को समयबद्ध तरीके से तेजी के साथ पूरा कराए जाए। बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सभी अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं से कहा है किसी भी प्रोजेक्ट में किसी भी स्तर पर कोई परेशानी आती है तो उसे उच्चाधिकारियों तथा मेरे संज्ञान में लाएं। सभी अधिकारी समन्वय बनाकर विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान रामपथ सहादतगंज से नयाघाट, डवलपमेन्ट आफ अयोध्या एयरपोर्ट, कुण्डो का कायाकल्प, कम्पोजिट विद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय, पेयजल व्यवस्था, ग्रीन फील्ड टाउनशिप, वाहन पार्किंग एवं दुकानो का निर्माण, सड़क एवं नाली का निर्माण, मुख्य मार्गो का निर्माण सहित अन्य महात्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रभाकान्त अवस्थी सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत, वन, रेलवे, नगर निगम, एयरपोर्ट, जलनिगम आदि के अभियन्ता एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहें।
सरयू के तट के आसपास बनायी जायेगी वाटिका
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में मनोहर दृश्य के साथ साथ आसपास के क्षेत्र को हरा भरा बनाने व शीतलता बनाये रखने के लिए मां सरयू के तट के आसपास अद्भुत अयोध्या सरयू वाटिका बनायी जायेगी। तीव्र गति से विकास के साथ पर्यावरण पर विशेष फोकस किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुये जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि मां सरयू नदी के किनारे 5 किमी0 तक जो भी सरकारी भूमि जैसे ग्राम समाज, बंजर, चारागाह, खलिहान आदि है उन सभी भूमि पर बड़े पैमाने पर वाटिका का स्वरूप देते हुये बड़े पैमाने पर पौधारोपण कराया जायेगा।
भूमि के चिन्हांकन के लिए खण्ड विकास अधिकारी रूदौली, सोहावल, पूराबाजार, मयाबाजार को प्रत्येक दशा में 15 दिन के करने के निर्देश दिये गये ताकि वर्षो प्रारम्भ होते ही इन स्थानों पर फलदार छायादार वाटिका में लगने वाले सुंदर पौधो का रोपण कराया जा सकें। इस कार्य में वन विभाग, मनरेगा का सहयोग किया जायेगा।
वाटिका की संरचना व पौधारोपण सहित सभी व्यवस्थाएं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव की देखरेख में सम्पन्न किया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी होंगी। उपजिलाधिकारी सदर व सोहावल को भूमि चिन्हांकन साप्ताहिक की समीक्षा हेतु निर्देश दिये गये है। मनरेगा के डा. नागेन्द्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि त्रिलोकदी नदी जो लुप्त प्रायः हो गयी के संरक्षण संवर्द्वन कराया जा सकता है। उसके दोनों तरफ भी बड़े पैमान पर पौधा रोपण कराया जायेगा।