-डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
अयोध्या। जिलाधिकारी नीतीश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागर में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा की। इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के 08 माह व्यतीत हो चुके है, संबंधित विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभागिय कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूरा करे। इस बैठक अनिता यादव विकास संबंधी बिन्दुओ की बिन्दुवार समीक्षा की गई एवं जानकारी दी गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नहरो में सिल्ट सफाई का कार्य समय से पूर्ण हो तथा अंतिम छोर तक पानी पहुॅचाने की कार्यवाही पूरी हो सके। आयुष्मान भारत के अन्तर्गत जो गोल्डन कार्ड बन रहे है उनको लाभार्थियो में जल्द वितरित किया जाये।
प्रधानमंत्री आवास शहरी के लक्ष्य 12274 के सापेक्ष 12145 की प्रथम किस्त जारी हो चुकी है तथा 5270 के कार्य पूर्ण हो चुके है तथा शेष आवास के कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अनूप शुक्ला को बिना सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर प्रतिकूल प्रवृष्टि के निर्देश दिये गये। सीएससी सुनवा को 31 दिसम्बर तक कार्यपूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर सभी विभागीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारी विशेष ध्यान दे कि किसी भी स्तर पर भी अनिमित्ता पाये जाने पर संबंधित पर होगी कड़ी कार्यवाही।
सरकारी देयो की वसूली पर विशेष ध्यान देने को कहा और शिफ्ट होने वाले विद्युत पोलो को मार्गो के किनारे अंतिम सीमा पर ही शिफ्ट करने के निर्देश एक्सईएन विद्युत को दिये गये। 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की गई व मुख्यमंत्री जी के घोषण से संबंधित कार्यो की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने इसके अतिरिक्त ट्रेंनिग इन्सट्यूट दिसम्बर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश दिये, देवगॉव में 50 शैय्या हास्पिटल को भी इसी माह मे पूर्ण करने के निर्देश दिये। मेडिकल कालेज में निर्माणाधीन भवन को मार्च 22 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये और कस्तूरबा गॉधी विद्यालयों के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को समय से पूर्ण कराने को कहा इसके अलावा जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समायान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियो का समबद्धता के साथ कार्य पूर्ण के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अजय रजा, परियोजना निदेशक आरपी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी धीरेन्द्र यादव सहित विकास विभाग के जनपदीय अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित थे।