-पदभार ग्रहण करते ही दीपोत्सव की तैयारी में जुटे नए डीएम
अयोध्या। जनपद के नए डीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। साथ ही परिचयात्मक बैठक में दीपोत्सव को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों को 30 अक्टूबर तक सम्बंधित कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उनको सर्किट हाउस में गार्ड आफ आनर दिया गया। जिसके बाद कोषागार में सीडीओ अनीता यादव से कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के समय समस्त सभी एडीएम, एसडीएम, वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। नवागत जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में जनपद एवं तहसील के अधिकारियों के साथ परिचय प्राप्त किया। जिसके बाद अयोध्या जाकर हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया। साधु सन्तों से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिलाधिकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदेन सदस्य भी होते हैं।
ततपश्चात प्रेसवार्ता में कहा कि नगर निगम के साथ साथ जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए प्राथमिकता होगी। जैसा कि उप निदेशक सूचना ने बताया कि कायाकल्प योजना को श्रावस्ती तैनाती के समय मेरे द्वारा पंचायत निधि के सर्वाधिक संतुलित एवं गुणवत्तायुक्त सही प्रयोग के लिए कायाकल्प योजना शुरू की गयी थी। जिससे उपलब्ध निधि आधार पर 800 प्राइमरी स्कूलों, 250 आंगनबाड़ी तथा 57 पंचायत भवनों तथा 1000 और स्कूलों को बेहतर बनाया गया। इसी प्रकार जनपद बरेली में 2482 प्राथमिक स्कूलों के विपरीत 2260 स्कूलों को बेहतर बनाया गया तथा विविध 19 विकास के मानकों से 454 स्कूलों को 5 स्टार एवं 700 स्कूलों को 4 स्टार श्रेणी में लाया गया है। वैसे ही कार्य अयोध्या जनपद में किया जायेगा।
कहा कि हमारा प्रयास होगा कि मनुष्य की शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधाओं में बेहतरी लायी जाए। बताया कि दीपोत्सव में भी जनता एवं साधु समाज की और भागीदारी बढ़ायी जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपद अयोध्या में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, हाईवे, रिंगरोड व अयोध्या में चल रहे सभी विकास कार्यो एवं निर्माण कार्यो को गुणवत्ता एवं समयबद्वता से यथाशीघ्र पूर्ण कराया जायेगा। प्रेसवार्ता में सूचना विभाग के उपनिदेशक डा मुरलीधर सिंह, लेखाकार अवधेश कुमार जायसवाल, विनय कुमार वर्मा एवं प्रचार सहायक ऋषि सैनी उपस्थित थे।