समय सीमा में शिकायतों का किया जाय निस्तारण: अनुज कुमार झा

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

सदर तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने सुनी फरियादें

अयोध्या। तहसील सदर में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, एसएसपी आशीष तिवारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर अर्पित गुप्ता आदि ने सुनी फरियादियों की फरियाद। आज के संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 34, पुलिस विभाग के 30, विकास से संबंधित 04, शिक्षा के 02, अन्य 35 प्रकरण कुल 105 प्रकरण आये, जिसमें से 05 प्रकरणों का निस्तारण जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तत्काल मौके पर कर दिया गया। शेष 100 शिकायत/प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को वितरित कर दिया गया है जो शिकायतों/प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निस्तारण कर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने चकमार्ग या ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे, आबादी विवाद के सभी प्रकरणों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों से दोनों पक्षो की उपस्थिति में जांच कर न्याय संगत कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है इसमें आने वाले प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण व प्रभावी अनुश्रवण किया जाये। उन्होनें सभी अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि अधिकारी जनसामान्य से सीधे सम्पर्क करें जिससे आम जनमानस को कोई दुविधा न हो। गम्भीर मामलों मे अधिकारी मौके पर पहुंचकर समस्याओं का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आवेदक सुखराम यादव निवासी पलिया टेकधर विकास खण्ड पूराबाजार द्वारा ग्राम पलिया टेकधर, परगना अमसिन के गाटा संख्या 77 (नाली) को नाली से सटे खातेदार सूरज चरण पुत्र भदई यादव ने जोत कर अपने चक में शामिल कर लेने से सिंचाई बाधित होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने बीडीओ पूरा, तहसीलदार सदर व एसओ महाराजगंज को नाली कब्जा मुक्त कराकर खुदवानें के निर्देश दिये। एक अन्य आवेदक खुशीराम निवासी सुरजीविरवा रामपुरसर्धा ने घर से निकलने तथा खेत मे जाने व जुताई बुवाई के लिये चकमार्ग की पटाई होने से खेत परती पड़े होने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर व बीडीओ पूरा को शीघ्र आगणन गठित कर चकमार्ग पटाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीएमओ हरिओम श्रीवास्तव, सीओ अमर सिंह, डीडीओ हवलदार सिंह, पीडी कमलेश कुमार सोनी, तहसीलदार रमेश सोनकर सहित जनपद के जिला स्तरीय अधिकारीगण, अभियंतागण, क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित थे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya