अयोध्या। प्रभु झूलेलाल महोत्सव के अवसर पर सिन्धु सेवा समिति द्वारा तीन प्रतियोगिताआंे का आयोजन राम नगर कालोनी सिन्धु सेवा समिति हाल में किया गया जिसका शुभारम्भ सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के मुखिया वरियल दास नानवानी अध्यक्ष मोहन मंध्यान संरक्षक ओमप्रकाश अंदानी, गिरधारी चावला प्रभु झूले लाल के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करके किया ।
आर्ट प्रतियोगिताओं में लगभग 90 बच्चों ने तीन वर्गो में प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम के संयोजक जे0पी0 क्षेत्रपाल व निर्णायक कमेंटी में नीलम मंध्यान, रेनू सावलानी, आशीष कौर, की देख-रेख में कार्यक्रम संचालित हुआ। दूसरी प्रतियोगिता सिंधी भाषा में भाषण प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें लगभग 65 बच्चों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता को सुखदेव साधवानी और जज गिरधारी चावला, नरेन्द्र क्षेत्रपाल, सुनील मध्यान की देखरेख में सम्पन्न हुआ। तीसरी प्रतियोगिता सिंधी व्यंजन प्रतियोगिता हुई जिसमें महिलाओं ने सिंधी व्यंजन कोकी, खिरणी, खुम्ब बेह, सूढ़ी बेसण जी, भुगा् चावर, कूकम कढ़ी, खस-खस जो सीरो आदि व्यंजन बनाये इस प्रतियोगिता में लगभग 45 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम गोबिंद चावला, नरेन्द्र क्षेत्रपाल, सुनील मंध्यान की देखरेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस प्रतियोगिता में जज के रूप में मीरा क्षेत्रपाल, मोहिनी कोटवानी, रेखा जिवानी, मीरा सावलानी, रागिनी राजपाल, आशा चावला रही। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमृत राजपाल, ओम मोटवानी, सुखदेव रावलानी, सौरभ लखमानी, संतेाष रायचंदानी, राधेश्याम उतरानी, संदीप मंध्यान, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad प्रभु झूलेलाल महोत्सव राम नगर कालोनी सिन्धु सेवा समिति
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …