अटल के जन्मदिवस पर आयोजित हुई प्रतियोगिता

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को कुलपति ने किया पुरस्कृत

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएससी की प्रकृति मिश्रा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान एमएससी फिजिक्स एवं इलेक्ट्रानिक की छात्रा अंजली वर्मा एवं जनसंचार एवं पत्रकारिता के शशांक पाठक को तृतीय स्थाप प्राप्त हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में फाइन आर्ट्स की अंजली यादव प्रथम, प्रीति मौर्या को द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आकृति पाण्डेय रही। वही कविता पाठ में एग्री मैनेजमेंट के अभिषेक कुमार पाण्डेय प्रथम, एमए हिन्दी की अल्पना तिवारी द्वितीय एवं एमएससी माइक्रोबायोलॉजी के सुहाष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर कुलपति ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन एवं आदर्शों को आत्मसात् करने की आवश्यकता है। वे सदैव देश के प्रति समर्पित रहे। पत्रकार एवं कवि होने के साथ अच्छे राजनीतिज्ञ भी थे। विश्वविद्यालय अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वाजपेयी जी देश की दिशा-दशा में सकारात्मक परिवर्तन के पक्षधर थे। वे सदैव हम सभी के लिए अविस्मरणीय रहेंगे। उन्होंने बताया कि कुलपति के निर्देश पर प्रचेता भवन में प्रातः 11 बजे निबन्ध, चित्रकला एवं काव्य पाठ की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में परिसर के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा एवं वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। उसके उपरांत अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्वयं रचित कविता का वीडियो दिखाया गया। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर शाम्भवी मुद्रा शुक्ला ने किया। इस अवसर मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 राजीव गौण, प्रो0 आरके सिंहख् प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, प्रो0 अनूप कुमार, डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव, डॉ0 श्रीश अस्थाना, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ0 डीएन वर्मा, डॉ0 मुकेश वर्मा, डॉ0 महेन्द्र पाल, डॉ0 रामजी सिंह, डॉ0 शशांक मिश्र, डॉ0 निखिल उपाध्याय, इंजीनियर अनुराग सिंह, इंजीनियर जैनेन्द्र सिंह, डॉ0 अभिषेक सिंह, डॉ0 आरएन पाण्डेय, डॉ0 अनिल विश्वा, डॉ0 नीलम सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

इसे भी पढ़े  कान्हा गौशाला में गायों की असमय मृत्यु पर गरमाई सियासत

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya