मतदाता जागरूकता के लिए हुई प्रतियोगिता

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-डीएम ने मतदाता जागरूकता के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान

अयोध्या। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रंगोली प्रतियोगिता का आज कनौसा कान्वेंट इंटर कालेज में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के विभिन्न कलाकृतियों द्वारा अपने भावों तथा उद्देश्यों को पिरोकर बनायी गयी रंगोली का अवलोकन किया तथा बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से उकेरी गयी रंगोली के संदेशों, उद्देश्यों की एक-एक करके जाना तथा उनकी सराहना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने धर्म जाति में बिना भेदभाव किये बिना किसी प्रलोभन में आये शुद्व अंतः करण से आत्म प्रेरित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोगी समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यालय के बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि आप चाहते है कि व्याप्त विसंगतियों को दूर करके एक बेहतर व्यवस्था बनाये तो हमें अपने कर्तव्यों का निर्वाहन अपने मताधिकार का प्रयोग कर अवश्य करें। लोकतंत्र का यह महापर्व हमें अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने बच्चों द्वारा बनायी गयी पेंंटंग व उनके उद्देश्य की सराहना करते हुये कहा कि बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें और न्यायप्रिय प्रतिनिधि का चयन करें जो आपके विकास के लिए बेहतर होगा। जब हमारे कर्तव्य निर्वहन का समय आता है तो अपने कर्तव्यों का शुद्व अंतः करण से अपने कर्तव्यों का स्वप्रेरित होकर निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हमारे पास जो विकल्प है वह बेहतर नही है इसके लिए निर्वाचन आयोग ने नोटा विकल्प लाया है, किन्तु हमें हमेशा यह प्रयास करना चाहिए कि जो उपलब्ध विकल्प है उसमें सबसे बेहतर का चयन करें।

इसे भी पढ़े  सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव आज मुख्यमंत्री को अयोध्या सांसद के रोने का देंगे जवाब

इसे आगे के निर्वाचनों के लिए यह प्रवृत्ति विकसित होगी जो पार्टियां है वे अच्छे प्रत्याशी को टिकट देंगी। उन्होंने कहा कि हमेशा हमारा प्रयास होना चाहिए कि बेहतर विकल्प का चयन करें और अपनी सकारात्मक ऊर्जा के साथ स्वप्रेरणा से अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी गण, कनौसा गर्ल्स विद्यालय की प्राचार्या सहित सिस्टर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा अगले चरण में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया, जिसमें संकल्प लिया गया कि सभी लोग 27 फरवरी 2022 को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र मजबूती के लिए कार्य करेंगे तथा अपने कर्तव्य को निभायेंगे।

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya