प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त : सपा
अयोध्या। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई हैl आम जनता का जनजीवन सुरक्षित नहीं है। अपराधी जैसा चाह रहे वैसा कर रहे हैं। यह आरोप है जिले के सपा नेताओं का। बुधवार रात पूजा पंडाल के समीप नील गोदाम देवकाली निवासी मंजीत यादव को बदमाशों ने गोली मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
साथ ही दो बच्चियों को गोली लगने से घायल होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। जहां उनकी हालत गम्भीर है। घटना की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने दुखद कहते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी जब चाहते हैं अपराध करके चले जाते हैं l
उन्होंने कहा कि प्रशासन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी तत्काल गिरफ्तारी करे। साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये बतौर मुआवजा और सरकारी नौकरी दे। समाजवादी पार्टी इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार के साथ है जहां भी अत्याचार अन्याय होगा समाजवादी पार्टी उसके खिलाफ संघर्ष करेगी l
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, नेता विरोधी दल जिला पंचायत सदस्य नागेंद्र यादव, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, प्रवक्ता चौधरी बलरा यादव, युवजन सभा जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव, वरिष्ठ नेता अनिल यादव बबलू , इंद्रपाल यादव, चंदन सिंह यादव, सुरेंद्र यादव, राम प्रताप यादव, विशाल यादव, रिकी यादव रमाकांत यादव श्री चंद यादव , अजय विश्वकर्मा, नीरज तिवारी, अशोक वर्मा, अवधेश यादव, ननकन यादव, स्वामीनाथ वर्मा, शंकर जीत यादव, मुकेश यादव, जाबिर, भगवती यादव आदि लोग मौजूद रहे l