-रामनगरी के विकास में सहयोग के लिए हुडको अधिकारियों ने की बैठक
अयोध्या। अयोध्या के विकास में हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार ने सीएसआर फंड से प्रथम चरण में अशर्फी भवन के पास प्राथमिक विद्यालय कटरा के बगल एवं देवकाली बाईपास पर सामुदायिक भवन बनाने को आर्थिक मदद के लिए गुरूवार को हुडको के संयुक्त महाप्रबंधक फाइनेंस रतन प्रकाश, प्रबंधक कानून दीपक कुमार की बैठक नगर आयुक्त विशाल सिंह की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण स्थित कार्यालय में हुई।
बैठक में निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एमएन झा, सहायक अभियंता राकेश तिवारी व विनोद पटेल की मौजूदगी में तय किया गया की हुडको के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कराया जाए जिससे आगे की कार्रवाई हो सके। नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी राम किशोर ने बताया कि प्राइमरी पाठशाला कटरा निकट अशर्फी भवन और देवकाली बाईपास हाईवे पर स्थित भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण होना है। स्थलीय निरीक्षण के समय पार्षद घनश्याम दास, ओपी सिंह कर निरीक्षक भी शामिल रहे।
हुडको के अधिकारी रत्न प्रकाश ने कहा कि अयोध्या के विकास में इन दो परियोजनाओं से सहयोग की शुरुआत कर आने वाले समय में हुडको अधिक से अधिक आर्थिक सहायता सीएसआर फंड से उपलब्ध कराएगा। आज पहली विजिट है। इन दो परियोजनाओं का परियोजना प्रस्ताव प्राप्त होने के उपरांत अन्य विकास की योजनाओं पर भी चर्चा करके सहयोग का क्षेत्र और बढ़ाया जाएगा। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने अवर अभियंता विनोद पटेल को निर्देशित किया कि दोनों स्थानों की परियोजना को यथाशीघ्र तैयार कर हुडको के क्षेत्रीय कार्यालय मैं दें। अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, जनसंपर्क अधिकारी राम किशोर यादव, निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ परियोजना को अंतिम रूप प्रदान कर कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे।
हुडको के संयुक्त महाप्रबंधक फाइनेंस रतन प्रकाश ने महापौर श्री ऋषिकेश उपाध्याय से शिष्टाचार मुलाकात की और उनको दोनों स्थानों पर बनने वाले सामुदायिक भवनों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। देश की 50 बड़ी कंपनियों से सीएसआर फंड के सहायतार्थ संपर्क स्थापित किया है।