-किसानों को एमएसपी की गारंटी, मनरेगा मजदूरी भी बढ़ाने का वादा
अयोध्या। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 का चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसमें किसानों को एमएसपी की गारंटी तो मनरेगा मजदूरों की मजदूरी होगी 700 रुपये प्रतिदिन करने का वायदा किया गया है।
रामनगरी अयोध्या में कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अशोक तिवारी व पार्टी के नेता सूर्यकांत पांडे की मौजूदगी में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया। घोषणा पत्र में किसान, बेरोजगार, युवा, श्रमिक मजदूर, महिलाएं, स्वास्थ्य, शिक्षा सभी का विशेष ध्यान रखा गया है।
पार्टी के जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि सरकार बनने के बाद किसानों को उनकी फसलों की एमएसपी की गारंटी दी जाएगी साथ ही साथ स्वामीनाथन की रिपोर्ट भी पूर्णत लागू की जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों की प्रतिदिन की मजदूरी ₹700 की जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि महिला आयोग बनाकर महिलाओं की समस्याओं का निदान भी किया जाएगा।