”कम्युनिकेशन एण्ड एप्टीट्यूड क्लासेस” विषय पर हुआ व्याख्यान
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट एंड सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट सेल द्वारा ”कम्युनिकेशन एण्ड एप्टीट्यूड क्लासेस” विषय पर दिनांक 08 जुलाई, 2020 को अपराह्न 04 बजे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने बताया कि आज के सामाजिक परिवेश में अपने को स्थापित करने के लिए कम्युनिकेशन स्किल बहुत जरूरी है। कम्युनिकेशन का मतलब सिर्फ सिर्फ बोलना ही नहीं होता बल्कि उसके बारे में समझना, सोचना और अपने विचारों को सही रूप में प्रस्तुत करना होता है। यही कम्युनिकेशन का मूल सिद्धांत है। कुलपति ने छात्र-छात्राओं को बताया कि कोरोना महामारी ने हम सभी के जीवन को प्रभावित किया है। आने वाला समय आत्मनिर्भर बनने का है। इसलिए होने वाले परिवर्तन के बारे में सोचना होगा और अपने को इस आपदा से निपटने के लिए स्थापित करना होगा। कुलपति ने बताया कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ की कम्युनिकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 नलिना सिंह ने बताया कि आज के समय में रोजगार तो बहुत हैं। लेकिन उस रोजगार में कार्य करने वाले दक्ष व्यक्तियों की कमी है। इसका प्रमुख कारण कम्युनिकेशन स्किल है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि रोजगार के लिए अपने कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके बिना रोजगार में अपने को स्थायित्व नहीं दे पायेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ के डॉ0 राजकुमार सिंह ने बताया कि कम्युनिकेशन और एप्टीट्यूड हमारे जीवन के लिए नितांत आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित छात्रों से आने वाले समय में किस प्रकार अपने विचारों को सबके समक्ष रखना है एवं वर्तमान की विषम परिस्थियों में किस प्रकार कम्युनिकेशन स्किल को विकसित करना है, इस पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में प्लेसमेंट एंड सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट सेल की डायरेक्टर डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम लगभग 15 दिनों तक चलेगा। इसमें एम्पलाईबिलिटी स्किल, प्रोसेस लीडरशिप, स्किल एटीट्यूड, रिजनिंग आदि विषयों पर विशेषज्ञों का व्याख्यान होगा। इनक कार्यक्रमों से छात्रों के अन्दर होने वाले परिवर्तन के प्रतिदिन की रिपोर्ट को बनाकर विश्वविद्यालय को प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक राजीव कुमार ने बताया इस कार्यक्रम के लिए इंजीनियरिंग संस्थान के 100 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इस अवसर पर इंजीनियर अनुराग सिंह, डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी, निधि प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ऑनलाइन उपस्थित रहे।