संचारी रोग नियत्रण व दस्तक अभियान का हुआ शुभारम्भ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का प्रथम चरण प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में चलाया जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर अयोध्या से किया गया। जिला अधिकारी अनुज कुमार झा एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता अभियान के वाहनों को रवाना किया। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने लोगो से इस अभियान में जन सहयोग हेतु अपील की द्य उन्होंने यह भी कहा कि संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वारित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में से है यह अभियान सरकार की विशेष प्राथमिकताओ में से एक है ।
मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार द्वारा जनता से अपील की गयी कि लोग व्यक्तिगत एवं अपने आस-पास की साफ सफाई के प्रति जागरूक रहें। अनावश्यक रूप से खुले में पडे उन वस्तुओं में जिनमें पानी भरा रह सकता है उसे हटा दें जिससे मच्छरों को पनपने का स्थान न मिले । जनपद मे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के संयुक्त सहयोग से पूरे माह वेक्टर जनित एवं संचारी रोगों से रोकथाम के लिए नालियों की साफ-सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फागिंग की जाएगी। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. घनश्याम सिंह ने बताया कि जनपद में इससे पूर्व विशेष संचारी अभियान के 3 चरणों में विशेष संचारी रोग का आयोजन जनपद में सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया है इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्बन डा. अशोक कुमार सिंह , जिला मलेरिया अधिकारी एम ए खान, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डॉ डी.के श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। इसी क्रम में अर्बन के अबूसराय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डा..नीरज शुक्ला नगर आयुक्त नगर निगम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह द्वारा इस अभियान का शुभारम्भ किया गया । इस संयुक्त अभियान में नगर निगम अयोध्या के सभी 60 वार्डों में कार्ययोजनानुसार प्रतिदिन निर्धारित वार्डों में प्रातः साफ सफाई नाली-नालों की सफाई, जलभराव की निकासी आदि नगर निगम अयोध्या द्वारा सुनिश्चित की जायेगी, इन्ही वार्डों में लार्वा निरोधक छिडकाव, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा, इन्ही वार्डों में लार्वा चेकिंग, सोर्स-रिडक्शन एवं रोगों के बचाव की जानकारी का कार्य फाइलेरिया निरीक्षकों एवं कीट संग्रहकर्ता द्वारा किया जायेगा। इन वार्डों में सांय फागिंग का कार्य नगर निगम अयोध्या द्वारा कराया जायेगा।
एमए खान जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि यह अभियान जिले में आज से 31 मार्च 2020 तक चलाया जायेगा । दस्तक अभियान में आशा घर घर जाकर स्टीकर लगायेगी ,बुखार के केस चिन्हित कर उनकी लाइन लिस्ट तैयार करना मातृ बैठक आयोजित करना , घरो के भीतर जाकर मच्छर पनपने के अनकूल स्तिथितो की जांच करना बुखार के केस को नजदीकी अस्पताल में ईटीसी रेफर करना द्य इसमें विभिन्न विभागों का सहयोग रहेगा , नगर निगम ,शिक्षा विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस ,पशुपालन विभाग दिव्यंजन ,सशक्तिकरण विभाग ,स्वच्छ भारत मिशन विभाग ,ग्राम विकास विभाग आदि है नगर कर्मियों से कहा कि जनपद को संचारी एवं वैक्टर जनित रोगों से निजात दिलाने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप पूरे माह अभियान चलाकर अपना सहयोग प्रदान करें।
फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डी के श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान में आशा संचारी रोग तथा बुखार के सम्बन्ध में जागरूकता सन्देश देना , आशा द्वारा घर घर जाकर स्टीकर लगाना , बुखार के केस चिन्हित कर उनकी लाइन लिस्ट तैयार करना आशा का प्रमुख कार्य है दस्तक अभियान 16 से 31 मार्च तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त नीरज शुक्ला , मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.घनश्याम सिंह , अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार सिंह, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. अरविंद श्रीवास्तव , जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी बी पी सिंह, डीपीएम राम प्रकाश पटेल, अर्बन कोर्डिनेटर सुशील वर्मा एनयूएचएम् एवं मलेरिया विभाग से संतोष तिवारी, मलेरिया निरीक्षक , आलोक , नितिन , अनवर अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya