-बम खोजी और निरोधी दस्ते की जांच पड़ताल में अटैची से नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान
अयोध्या। दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए धमाके को लेकर अलर्ट के बीच बुधवार को रोडवेज के सामने रामपथ किनारे एक लावारिश अटैची मिलने के बाद हलचल मच गई। अटैची सर्किट हाउस के निकट और एसपी सिटी के आवास के सामने यातायात पुलिस के मोबाइल बैरियर के पास पड़ी हुई थी। मामले की जानकारी के बाद हलचल मची तो नगर कोतवाली पुलिस ने बम खोजी और निरोधी दस्ते को मौके पर बुला जांच पड़ताल कराई। बम खोजी और निरोधी दस्ते की जांच पड़ताल में अटैची से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने राहत की साँस ली। बाद में लावारिश मिली अटैची जनौरा निवासी शख्स की निकली।
स्थानीय लोगों ने रोडवेज बस स्टेशन के सामने सर्किट हाउस के मुख्य गेट के निकट अपर पुलिस अधीक्षक नगर के आवास के सामने राम पथ पर फुटपाथ पर रखे हुए यातायात पुलिस के बैरियर के पास एक लावारिस सूटकेस रखा होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और बम डिस्पोजल टीम(बीडीएस) ने लावारिस अटैची की जांच की और इसमें कोई विस्फोटक न होने की जानकारी के बाद अटैची को खोलकर तलाशी ली गई। तलाशी में अटैची में छह हजार रुपया,लेडीज पर्स,दो जोड़ी जूते,लेडीज व जेंट्स के कपड़े,दो चश्मा,कंघा,क्रीम आदि मिला है। इसके बाद अटैची को नगर कोतवाली पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।
पुलिस के पास पहुंचे जनौरा निवासी सिद्धांत सिंह ने बताया कि यह अटैची उनकी है और रोडवेज बस पर सवार होते समय छूट गई थी। दरअसल उनका परिवार और कुल दस लोगों का ग्रुप सुबह वैष्णो देवी दर्शन करने जाने के लिए निकला था। रोडवेज पर समूह का सामान लादते समय उनकी अटैची छूट गई। लखनऊ पहुँचने के बाद मामले की जानकारी हुई तो वह वापस लौटे। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि अटैची को चाचा राकेश कुमार सिंह की मौजूदगी में सिद्धांत के हवाले कर दिया गया।