– 180 दिव्यांग बच्चों को विधायक ने वितरित किया ट्राईसाकिल व अन्य उपकरण
रूदौली। बीआरसी रूदौली पर कार्यक्रम आयोजित कर 180 दिव्यांग बच्चों को निशुल्क ट्राइसाइकिल जैसे 200 उपकरण वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव व विशिष्ठ अतिथि बीएसए संतोष देव पांडेय ने रहे। विधायक रामचन्द्र यादव ने दिव्यांग बच्चों से संबंधित 180 बच्चों को निःशुल्क ट्राइसाइकिल वितरण किया।दिव्यांग छात्रों के अभिभावकों ने भी भाजपा विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया। बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने कहा की वर्तमान समय मे बेशिक शिक्षा अपने स्वर्णिम काल है।बच्चों को सरकार द्वारा बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कई सराहनीय कार्य किये है। विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर दिव्यांग को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए।प्रधानमंत्री गरीबों के हित के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं। आयुष्मान भारत, उज्ज्वला गैस, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं के माध्यम से गरीबी हटाने का प्रयास कर रहे हैं,लेकिन विरोधी दलों को मोदी की ये कार्यशैली रास नहीं आ रही है। क्योंकि जब गरीबी दूर हो जाएगी और जातिवाद की दीवारें टूट जाएंगी तो विरोधी दल राजनीति किसके सहारे करेंगे।उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की हीन भावना को मन में न रखें और शारीरिक क्षमता के अनुरूप अपने पसंद का कार्य करें। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि बच्चों के चयन के उपरांत रूदौली में 180 बच्चों को 220 सहायक उपकरण बाटे गए है।जिनमे ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी,कान से सुनने की मशीन,छड़ी,पढ़ने के लिए मेज व अन्य उपकरण शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन राम कृष्ण गुप्ता ने दिया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रूदौली सियाराम वर्मा,प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी,भाजपा नेता तेज तिवारी,निर्मल शर्मा,अविनाश पांडेय,सतेंद्र पाल सिंह,रामानुज तिवारी,मो गयास, हृषिकेश यादव,इजहार बेग,काजल आर्या, भाग्यवती सिंह,सरोज भारती, शिव बहादुर,अशोक,सचिन कसौधन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।