बिमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र को दिया गया रिसीवर का दायित्व
अयोध्या। पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम की घोषणा के बाद लम्बे समय से कमिश्नर की रिसीवर व्यवस्था को बदल दी गयी है। कमिश्नर एम.पी. अग्रवाल ने बुधवार को बिमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र को रिसीवर पद का चार्ज सौंप दिया है। इसी के साथ यह भी तय हो गया है कि नवनियुक्त रिसीवर ट्रस्ट के सदस्य होंगे।
विवादित परिसर अधिगृहित किये जाने के बाद व्यवस्था दी गयी थी कि फैजाबाद कमिश्नर रिसीवर होंगे। रिसीवर का दायित्व था कि वह रामलला के पूजन अर्चन के अलावां सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चत करायें तभी से जो भी मण्डलयुक्त होता था वह रिसीवर का दायित्व सम्भालता था। अयोध्या राजघराने के सदस्य को रिसीवर का दायित्व सौंपे जाने के बाद यह तय हो गया है कि मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास को नये ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाने का मन सरकार ने बना लिया है। माना जा रहा है 9 फरवरी तक ट्रस्ट पदाधिकारियों की घोषणा विधिवत कर दी जायेगी। रिसीवर का दायित्व बिमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र को निवर्तमान रिसीवर कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने जब सौंपा उस समय अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा भी मौजूद थे परन्तु मौके पर किसी ने भी कोई बयान देने से मना कर दिया।