-पुलिस इंस्पेक्टर को लगाई फटकार, लेखपाल को किया सस्पेंड
मिल्कीपुर,। इनायतनगर थाने पर आयोजित संपूर्ण थाना समाधान दिवस का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, को बहुत कुछ ठीक ठाक नहीं मिला। अव्यवस्थाओं को देखकर कमिश्नर ने इनायतनगर इंस्पेक्टर सहित पुलिस स्टाफ और राजस्व कर्मचारियों की जमक क्लास ली।
बताया गया कि शनिवार को करीब तीन महीने बाद इनायत नगर थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस का औचक निरीक्षण करने पहुंचे अयोध्या कमिश्नर नवदीप रिणवा अव्यवस्थाओं को देखकर आग बबूला हो गए। नाराज मंडलायुक्त ने इनायतनगर इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह सहित अन्य पुलिस स्टाफ व राजस्व कर्मियों को काफी खरी-खोटी सुनाई। यही नहीं उनके गुस्से का शिकार एक लेखपाल भी हुआ। थाना दिवस से अनुपस्थित लेखपाल को मंडलायुक्त ने निलंबित करने का निर्देश जारी किया है।
बताया गया कि शनिवार को मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा थाना समाधान दिवस के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले लेखपाल अंकुर मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही थाना दिवस पर व्याप्त अव्यवस्थाओं के लिए इनायतनगर इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह व अन्य राजस्व कर्मियों को काफी खरी-खोटी सुननी पड़ी। फिलहाल मंडलायुक्त ने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को भविष्य में लापरवाही ना करने की हिदायत देते हुए व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है।