श्रावण झूला मेला को लेकर कमिश्नर और आईजी ने की बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-यातायात कन्ट्रोल व्यवस्था बेहतर करने का दिया निर्देश

अयोध्या । मण्डलायुक्त गौरव दयाल व पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में आज आगामी कांवड़ यात्रा/श्रावण झूला मेला 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बंधित कार्यदायी विभागीय अधिकारियों/पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक आयुक्त सभाकक्ष में आयोजित की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि श्रावण मास के दौरान कांवड़िया जनपद अम्बेडकरनगर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर व अन्य जनपदों से अयोध्या आकर सरयू स्नान कर नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक कर तथा सरयू जल भरकर पुनः वापस जाते है। उन्होंने कहा कि इस बार श्रावण मास में 05 सोमवार यथा- प्रथम सोमवार 22 जुलाई 2024, द्वितीय सोमवार 29 जुलाई, तृतीय सोमवार 05 अगस्त, चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त, पंचम सोमवार 19 अगस्त 2024 को पड़ रहा है।

मण्डलायुक्त ने कहा कि श्रावण मास प्रारम्भिक सोमवार की तिथि 22 जुलाई 2024 के एक दिन पूर्व नागेश्वर नाथ मंदिर से हनुमानगढ़ तक के प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसका सभी विभाग विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभाग अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो को पूरा करें, विशेष रूप से सिंचाई, सरयू नहर खण्ड, नगर निगम, विद्युत, स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग आदि विभागों को सौपे गये मेला सम्बंधी दायित्वों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सहादतगंज से साकेत पेट्रोल पम्प के बाईपास मार्ग पर पूरी लाईट व्यवस्था ठीक किया जाय तथा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रान्तीय खण्ड के मार्गो पर गड्ढे बन गये है उस पर जलभराव हो रहा है इससे सड़कें खराब होने की स्थिति बन गयी है, जिसे तत्काल दुरूस्त किया जाय।

इसे भी पढ़े  पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम की पहली प्राथमिकता : गिरीशपति त्रिपाठी

पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने, यातायात कन्ट्रोल व्यवस्था बेहतर करने तथा बेरीकेटिंग आदि व्यवस्था समय से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी कार्य पूरा किया जाना है उसका डेमो का भी प्रदर्शन हो। मौके पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी भ्रमण करें, जिससे कि यात्रियों को श्रद्वालुओं को कोई भी प्रकार की असुविधा न हों। मेले की बिन्दुवार समीक्षा एवं जानकारी मेलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर  सलिल कुमार पटेल द्वारा दी गयी तथा व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु सम्बंधित विभागों से कहा गया।

मण्डलायुक्त ने नगर निगम अयोध्या के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त टैंकर उपलब्ध कराकर शुद्व पेयजल की व्यवस्था तथा सभी शुलभ शौचालयों की सफाई, पानी, रेटलिस्ट एवं मोबाइल शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र से आवास पशुओं गाय/सांड़ को हटवाने तथा मेला क्षेत्र में आवश्यकतानुसार तारों के ऊपर व अन्य स्थानों पर पेड़ों की कटाई छटाई की जाय तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला अवधि में अनवरत विद्युत आपूर्ति रहे तथा ढीले तारों को कसा जाय व अतिरिक्त मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था पहले से कर लिया जाय तथा ट्रांसफार्मर की बेरीकेटिंग और विद्युत कन्ट्रोल रूम की स्थापना के साथ साथ उपकरणों सहित कर्मचारियों की शिफ्टवार टीम की व्यवस्था की जाय। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि मेला क्षेत्र में प्राथमिक उपचार केन्द्रों की स्थापना/चिकित्सालय में बेड आदि आरक्षित किये जाय जिसमें चिकित्सक/उपकरण एवं दवाईयों की उपलब्धता रहे तथा चिन्हित स्थलों/प्रमुख मंदिरों के पास एम्बुलेंस मय स्टेचर की व्यवस्था रहें। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग, पीएम नागर कार्य इकाई, लोक निर्माण विभाग, रोडवेज, रेलवे, पुलिस, उद्यान, अयोध्या विकास प्राधिकरण, साकेत डेयरी, पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग, वन विभाग, युवा कल्याण, सूचना, संस्कृति, एन0एच0ए0आई0 सहित अन्य विभागों को मेला के दौरान सौपे गये दायित्वों से अवगत कराते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya