-हाजीपुर बरसेंडी ग्राम पंचायत के अमृत सरोवर पर किया गया पौधरोपण
सोहावल। तहसील क्षेत्र के हाजीपुर वरसेंडी ग्राम पंचायत स्थित शहीद भगत सिंह अमृत सरोवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोउत्सव के स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वायु एवं जलवायु संरक्षण हेतु हाजीपुर ग्राम पंचायत स्थित बन रहे शहीद भगत सिंह अमृत सरोवर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मण्डल कामंडनेन्ट होगार्ड चन्द्र मोहन मिश्र व जिला कमांडेंट राघवेन्द्र शुक्ला भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय ने पौधरोपण किया।
इस दौरान मण्डल कामंडनेन्ट श्री मिश्र ने कहा कि वृक्षों से पर्यावरण संरक्षित होता है।और लोगो को शुद्घ वायु मिलती है।लोगों को रासायनिक खादों के उपयोग से बचना चाहिए और ऑर्गेनिक खादों का उपयोग करने पर बल दिया जो जीवन के लिए बहुत उपयोगी होती है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रधान अर्चना रावत ने शहीद के नाम पर सरोवर का नामकरण किया है। इस सरोवर को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए योजना है इसे और विकसित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजकर इसका सौन्दर्यकरण कराया जायेगा।
सरोवर के चारो तरफ फुट पाथ का निर्माण कराया जा रहा हैस पुलिस व मिलिट्री भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को भी सुविधा होगी। नेशनल हाइवे पर दौड़ लगाते समय लोग कभी कभी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं इससे भी बचा जा सकता है। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार के मुखिया की अच्छी नीति व जनमानस के हित में किए जा रहे अच्छे कार्य से सबका साथ सबका विकास की अहम निति के चलते जनता वाहवाही कर रही है।
इस अवसर पर बी ओ सोहावल रमेश चन्द्र यादव, ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार, सर्वेश सिंह बड़े बाबू,प्रधान पति अमन प्रताप होमगार्ड के.के.तिवारी,धन्ना सिंह, संजय सिंह, जय बहादुर सिंह, विष्णु पाण्डेय,अशोक सिंह,कुलदीप तिवारी,अभिषेक दुबे,अवनीश तिवारी (लल्लू )घनश्याम वर्मा,बृज किशोर,आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग व महिलायें मौजूद रहीं।