अयोध्या। डा. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा में स्व0 राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भइया) मेमोरियल एफ0पी0एल0-8 अरिहन्त कप का रंगारंग उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नाका हनुमानगढ़ी के महन्त रामदास व आयोजन अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से की। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व अति विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा और विशिष्ट अतिथि प्रथम महानगर अध्यक्ष भाजपा कमलेश श्रीवास्तव, समाजसेवी श्रीमती नीरा कपूर ने कार्यक्रम की शुरूआत स्व0 राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भइया) के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर की। उद्घाटन समारोह में आये हुए मुख्य अतिथि श्री गुप्ता का स्वागत निदेशक सैय्यद सुबहानी व अनुज जैन ने शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर किया। अति विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा का स्वागत आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर किया। अन्य अतिथियों में समाजसेवी व भाजपा नेता शक्ति सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरीश कुमार पाण्डेय ‘डिप्पुल’, भ््राजपा नेता रमेश सिंह, भाजपा नेता कृष्ण कुमार पाण्डेय ‘खुन्नू’, समाजसेवी संजय महेन्द्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता मो0 युनुस अंसारी, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार खत्री, भाजपा नेता सुधीर सिंह मुन्ना, अयोध्या महोत्सव के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव का स्वागत आयोजन उपाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा दीपू, संदीप वैश्य, पंकज तिवारी, गगन जायसवाल, विवेक साहू ने माला पहनाकर व बैज लगाकर किया। उद्घाटन समारोह में के0टी0 पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बैण्डग्रुप व बांसुरी के साथ कदमताल किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है व बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस तरह के आयोजनों का होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह लीग इस प्रदेश की एक पहचान बन गयी है मैं इस लीग के सफल होने की बधाई आयोजन समिति को देता हूँ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने आयोजन समिति का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति मैं इस वर्ष भी इस आयोजन में शामिल हूँ मुझे आयोजन में आकर बहुत सुखद अनुभूति होती है व यह आयोजन जिनकी स्मृति में हो रहा है वैसी महान शख्सियत को यह आयोजन एक सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेन्द्र कोरी, पारस जैन, संदीप मंध्यान, डॉ0 ओ0पी0 सहाय, दीपेन्द्र श्रीवास्तव, अनित सिंह, मो0 ज़मीर राणा, राजीव श्रीवास्तव, सचिन सरीन, रवि मेहरोत्रा, संजय सावलानी, सूरज सावलानी, प्रतीक जैन, एस0यू0 यसदानी, बाबा एम0बी0 दास, अरूण सिंघल, सुविधि जैन, रत्नेश जायसवाल, सै0मो0 हमज़ा, करूणेश श्रीवास्तव, अखिलेश पाठक। कार्यक्रम के अन्त में आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने धन्यवाद ज्ञापित किया व उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण आज कोई मैच नहीं हो पाया है मैच कल से शुरू होगा।
30