-ओवरटेक करने के चक्कर में हुई दुर्घटना
गोसाईगंज। कोतवाली इलाके में ओवरटेक करने के चक्कर में दो बाइको की टक्कर में एक बच्चे समेत दो की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल युवक को स्थानीय सीएचसी भिजवाया। घटना कस्बे के पश्चिमी छोर पर स्थित बरदही बाजार के पास की है। पुलिस के मुताबिक़ अम्बेडकरनगर के अमोघा निवासी रवि अपनी भाभी सुनीता व भतीजे आयुष 2वर्ष के साथ मडना गाँव में एक मिटटी से वापस एक बाइक से घर की तरफ जा रहे थे। वह जैसे ही कस्बे के पहले बरदही बाजार के पास पहुंचे कि अचानक पीछे से एक बाइक सवार आया और ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठी महिला और बच्चा छिटक कर रोड पर गिर पड़े और अयोध्या की तरफ जा रहे एक ट्रक की चपेट में आ गये। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वंही बाइक चला रहा युवक भी गिर कर बुरी तरह से घायल होकर बेहोश हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए भिजवाया।जंहा उसकी हालत गंभीर देख जिसे चिकत्सको ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। एसएचओ के मुताबिक़ ट्रक चालक ट्रक छोडकर फरार हो गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और टक्कर मारने वाला युवक को बाइक सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।