अयोध्या। लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों में हुई भिड़ंत में रौनाही थाना क्षेत्र में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण अधेड़ को बेहोशी की हालत में डाक्टरों ने रेफर कर दिया।
चीनी मिल के तौल केंद्र से गन्ने की खेप लादकर एक ट्रक सोमवार की रात रौजागांव चीनी मिल जा रहा था। हाइवे पर रौनाही थाना क्षेत्र में मुबारकगंज चौराहे के थोड़ा आगे ट्रक चालक अपने वाहन को खड़ा कर मजदूरों से गन्ने के बंधन को दुरुस्त करवा रहा था। इसी दौरान लगभग मध्य रात्रि पीछे से आ रही एक ट्रक हाइवे किनारे खड़ी गन्ना लदी ट्रक में जा भिड़ी।
टक्कर इतनी जोरदार हुई कि जालौन जनपद में पंजीकृत ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की खबर पर मौके पर पहुंची एनएचआई एंबुलेंस के ईएमटी हुकुम सिंह ने बेहोशी की हालत में 50 वर्षीय ट्रक चालक तथा 17 वर्षीय ईशू पुत्र उमाशंकर निवासी राजपुर थाना राजपुर जिला कानपुर देहात को मध्य रात्रि बाद जिला अस्पताल पहुंचाया।
जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इशू का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। उसको भर्ती कर इलाज किया जा रहा है और आपेरशन की तैयारी है। वहीं अधेड़ को हेड इंजरी की शिकायत थी, जिसके कारण हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर किया गया है। रौनाही थाने के प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि हादसे की खबर पर घायलों को अस्पताल भेजवाया गया। आवागमन को सुचारु करवाया गया।