– मतगणना स्थल आर.डी. इण्टर कालेज के लिया जायजा
सोहावल। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर मतगणना स्थल आर डी इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। मतगणना के दौरान मतपेटियों के रखरखाव को लेकर स्ट्रांग रुम मतगणना स्थल का बारीकी से जांच करते हुए कहा कि कोरोना काल में हो रहे पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हमारी जिम्दारियां बढ गयी है। बाजार से लेकर गांव तक शोसल डिस्टेंसिग और हर हाल मे मास्क लगाने के लिए स्थानीय नागरिकों को जागरूक कराना होगा।
चुनाव प्रचार करने वाले प्रत्याशियो को प्रचार के दौरान कोविड 19 से बचाव के लिए जारी निर्देशों का अनुपालन पर विशेष ध्यान रखकर उलंघन करने वालों पर कडाई से कार्यवाही करने का एस डी एम सोहावल को आदेश दिया।क्षेत्र के संवेदनशील चिर्रा, मजनावां,कुंदुर्खा खुर्द,बड़ागांव, पिरखौली पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर आर के चतुर्वेदी, उप-जिलाधिकारी स्वप्निल कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी रमेश गुप्ता ,थाना प्रभारी राम आश्रय राय एडीओ पंचायत विशाल गौतम आदि मौजूद रहे।