-छात्रों ने डाकघर के कार्य व्यवहार के बारे में जानकारी लिया
अयोध्या। शुक्रवार को सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के छात्रों ने अयोध्या प्रधान डाकघर में डाकघर के कार्य व्यवहार के बारे में जानकारी लेने के उद्देश्य से भ्रमण किया । मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव के निर्देश पर भ्रमण करने आये छात्रों को सबसे पहले प्रधान डाकघर के लेटर बाक्स के बारे में जानकारी दिया और नौनिहालों से पोस्कार्ड पर अपने माता पिता को पत्र लिखवाकर पोस्ट करवाया द्य छात्रों को डाकघर के पोस्टमैन, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, बचत करने की आदतों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बारे में बताया गया ।
इसके बाद सभी छात्रों की मुलाकात मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव से कराया इस अवसर पर श्री यादव ने छात्रों से मुलाकात करते हुए बच्चों को देश का भविष्य बताया और डाकघर में रुचि रखने के लिए फिलेटली खाता खोलने को कहा और उन्होंने कहा कि फिलेटली को “ किंग आफ हाबी – हाबी आफ किंग“ भी कहा जाता है जिसमे रूचि रखने पर किसी भी विषय में डाक टिकटों का संग्रह कर सकते है इससे उनका सामान्य ज्ञान भी विकसित होगा । इसमें रूचि रखने वाले डाकघर में फिलेटली खाता खुलवा सकते है इससे उन्हें नये नये टिकट घर बैठे ही मिलते रहेगें ।
श्री यादव के निर्देश पर डाकघर में उपलब्ध फिलेटली के आकर्षक डाक टिकटों से रूबरू करवाया साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अयोध्या प्रधान डाकघर में माई स्टैम्प की सुविधा उपलब्ध है इस सुविधा में अपने पल को और बेहतरीन एवं यादगार बनाने के लिए माई स्टैम्प बनवाये, जिसमे कोई भी व्यक्ति अपने फोटो का डाक टिकट जारी करवा सकता है ।
इस अवसर पर अयोध्या मण्डल के मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने पत्र पेटिका के महत्त्व, छात्रों को पोस्टमैन, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पत्रों के प्रेषण के साथ सुकन्या समृद्धि तथा बचत खाता खोलने के तरीके तथा फिलेटली डाक टिकटों को दिखाकर उसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया ।