सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठण्ड, गर्म कपड़ों में लिपटे लोग

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

18 व 19 दिसम्बर को बन्द रहेंगे कक्षा इण्टर तक के सभी विद्यालय

अयोध्या। घने बादल व सर्द हवाओं ने ठण्ड में इजाफा कर दिया है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कड़ाके की ठंड देखते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों को 18 व 19 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया है। डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक ने छुट्टी का आदेश दिया है हालांकित विद्यालयों में अध्यापकों को उपस्थित रहने को कहा गया है।
फिलहाल इस भीषण ठण्ड में मंगलवार को सभी स्कूल कालेज खुले रहे और नन्हें मुन्हे बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे यही नहीं स्कूल में भी कांपते हुए उन्होंने पठन पाठन किया। कई दिनों से मौसम करवट बदल रहा है सोमवार को जहां पूरे दिन धूप निकली रही वहीं रात होते ही ठण्डी हवाएं चलने लगीं और देखते-देखते आसमान पर घने बादल छा गये। मंगलवार की सुबह शीतलहरी चलने के कारण लोग सर्दी से बचाव के लिए जगह-लगह अलाव तापते दिखायी दिये। दूसरी ओर स्कूल खुले होने के कारण नन्हें-मुन्ने बच्चे भी ठिठुरते हुए पाठशाला जाने को मजबूर हुए। पाठशाला में भी सर्दी से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी जिसके कारण बच्चों को खराब मौसम में पठन-पाठन करना पड़ा। तमाम स्कूलां में बच्चे पहुंचे जरूर परन्तु शिक्षिकाओं ने अधिक सर्दी होने के कारण उन्हें पठन-पाठन नहीं कराया। शिक्षक शिक्षिकाएं अलाव जलाकर सर्दी दूर करने में जुटे रहे परन्तु उन्होंने भी बच्चों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विवि के मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि पाकिस्तान में अभी भी पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जिसके कारण जम्मू कश्मीर, हिमांचल प्रदेश और उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण ही मैदानी इलाकों में शीतलहर शुरू हो गयी है। शीतलहर ने अयोध्या सहित उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों को अपनी चपेट में ले रखा है। मौसम का पूर्वानुमान है कि अगले चौबीस घंटो में मौसम में काई तब्दीली नहीं होगी आसमान में बादल छाये रहेंगे और हांडकंपा देने वाली सर्द हवाएं चलती रहेंगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya