अध्यापक व कर्मचारी विद्यालयों में रहेंगे मौजूद
अयोध्या। उत्तर भारत समेत पूरे उत्तर प्रदेश में गलन भरी सर्दी से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इसको देखते हुए अयोध्या जिले के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों में 26 और 27 दिसंबर को अवकाश रहेगा। विद्यालय 28 दिसंबर को अपने पूर्ववत समय पर खुलेंगे। इस दौरान अध्यापक और कर्मचारी विद्यालय में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने दी है।