सीओ ने बैंक शाखा प्रबन्धको के साथ की बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सुरक्षा संबंधी उपाय पुख्ता करने का दिया निर्देश

रुदौली। बैंको में चोरी, लूटपाट व ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए रुदौली सर्किल की पुलिस ने कमर कस ली है। बुधवार को नवागत सीओ निपुण अग्रवाल ने विभिन्न शाखा प्रबन्धको के साथ बैठक कर सुरक्षा संबंधी उपाय पुख्ता करने के निर्देश दिए है।सीओ कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि बैंकों व एटीएम केंद्रों पर सुरक्षा प्रबंध मजबूत करने से लूट की वारदात करने की फिराक में घूमने वालों पर नजर रखी जा सकती है और अगर कोई वारदात हो जाती है, तो बदमाशों को पकड़ने में आसानी होगी। सीओ ने सभी बैंक प्रबंधकों को बैंकों व एटीएम केंद्रों पर सीसीटीवी व सुरक्षा कर्मियों का प्रबंध करने को कहा। सुरक्षा कर्मी रात्रि के समय भी एटीएम केंद्रों पर तैनात रहें और बैंक अधिकारी औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं या नहीं।उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सीसीटीवी कैमरे अच्छी क्वालिटी के हों, जिनकी पहुंच एटीएम व बैंक शाखाओं के बाहर तक भी हो। उन्होंने कहा कि इससे बैंक में आने जाने वाले व्यक्तियों पर खास नजर रखने में मदद मिलेगी। महानिरीक्षक ने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति अपने मुंह पर रुमाल या अन्य कपड़ा बांध कर न आए, सभी सुरक्षा कर्मियों का पुलिस से सत्यापन कराएं और वह पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हों।
श्री अग्रवाल ने सेंसर युक्त यंत्र लगवाने के भी निर्देश दिए है जिससे बदमाशों द्वारा तोड़ने पर वह एक्टिव हो जाए और अलार्म बजने से आसपास के लोग चौकस हो जाएं। उन्होंने बैंकों से ज्यादा रकम निकाल कर ले जाने वालों या बैंक में अधिक रकम जमा कराने वालों को अतिरिक्त सावधानियां बरतने की भी सलाह दी, साथ ही कहा कि ज्यादा रुपयों का लेनदेन करने वाला व्यक्ति नजदीक की पुलिस चौकी या पुलिस थाने से पुलिस सहायता ले सकता है।बैंक अधिकारियों को बैंक में पुलिस कर्मियों के नाम व मोबाइल नम्बर भी लगाने के निर्देश दिये है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya