रुदौली। सीओ डॉ धर्मेन्द्र यादव का स्थानांतरण अयोध्या सदर होने पर शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय सम्भारन्त लोगो व पुलिस कर्मियों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर उनके कार्यकाल की प्रशंसा की और उन्हें भावभीनी विदाई दी। बता दें कि लगभग एक वर्ष से रुदौली के सीओ रहे डॉ धर्मेन्द्र यादव का बीते दिनों जिले के सदर सीओ के लिए स्थानांतरण हो गया है। इसी को लेकर सीओ कार्यालय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीओ श्री यादव ने कहा कि रुदौली के लोग बहुत अच्छे है और रुदौली भी बहुत अच्छी है।बहुत सारे अनुभव रुदौली से प्राप्त हुए।अपने निजी जिंदगी के बारे में उन्होंने कहा कि मेरा जन्म एक किसान परिवार में हुआ।मेरे पिता जी एक किसान है। इससे पूर्व बैंक व पशु चिकित्साधिकारी के रूप में सेवा दे चुका हूं।बीते 2010 में प्रोफेसर व पुलिस विभाग ,दो ऑप्शन मिले।लेकिन मैंने सेवा के उद्देश्य से पुलिस विभाग में रुचि दिखाई।उन्होंने कहा स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है और इससे सभी को रूबरू होना है। उन्होंने कहा कि हमेशा जनता के लिए पूरी निष्ठा से पुलिस अधिकारी और कर्मी काम करें। थानों और कोतवाली में पीड़ित आए तो उन्हें अच्छे से सुने तथा निष्पक्ष कार्रवाई कर पुलिस की छवि को और सुधारे। कोतवाल प्रभारी विश्वनाथ यादव ,मवई प्रभारी चन्द्र भान यादव व पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह ने उनके कार्यकाल की जमकर सराहना की और इसके बाद उन्हें फूल मालाओं से लादकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया और भावभीनी विदाई दी।कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अनिल मिश्रा ने किया। विदाई समारोह में मुख्यरूप से भाजपा नेता राजेश गुप्ता,किसान नेता दिनेश दुबे,महेंद्र पांडेय,सपा के नेता छोटेलाल यादव,शतीन्द्र शास्त्री,विजय सिंह,शोभालाल यादव,चौकी प्रभारी भेलसर आर सी यादव,सैदपुर जय किशोर अवस्थी,किला सन्तोष त्रिपाठी, नया गंज रवीश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli सीओ डॉ. धर्मेन्द्र यादव को दी गयी विदाई स्थानांतरण
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …