-कल ही 3 दिनों के भीतर डीएम ने मांगा था प्रपोजल
अयोध्या। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने जिलाधिकारी की मांग पर 24 घंटे के भीतर प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। प्रस्ताव में सीएमएस ने सीटी स्कैन मशीन लगवाने के लिए दो स्थानों का सुझाव दिया है। इसके साथ ही जिला अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी का पर्चा बनवाने की कार्रवाई न्यू ओपीडी भवन में शिफ्ट कर दी है। गौरतलब है कि लगभग 5 वर्षों से सीटी स्कैन की सुविधा से विहीन चल रहे जिला अस्पताल को इस सुविधा से युक्त कराने के लिए अपने निरीक्षण के दौरान मंगलवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को 3 दिनों के भीतर मशीन की स्थापना के लिए जगह का प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया था। निरीक्षण पर पहुंचे जिलाधिकारी ने न्यू ओपीडी के अलावा अन्य स्थानों का जायजा भी लिया था।
जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने 24 घंटे के भीतर बुधवार को सीटी स्कैन मशीन की स्थापना को लेकर प्रस्ताव जिला अधिकारी कार्यालय को भेजा है। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की स्थापना और संचालन के लिए सीएमएस की ओर से इमरजेंसी ड्यूटी कक्ष के सामने स्थित एक नंबर कमरे और न्यू ओपीडी भवन के कमरे का प्रस्ताव किया है। एक नंबर कमरे में पूर्व में जिला अस्पताल अपने मरीजों को दिखाने आने वाले तीमारदारों के पर्चा बनाने का कार्य होता था, हालांकि बाद में इसको बगल में शिफ्ट किए जाने के बाद यहां पर विशिष्ट लोगों का पर्चा बनाने का कार्य हो रहा था। जिला अस्पताल प्रशासन का मानना है कि इमरजेंसी के सामने सीटी स्कैन मशीन लगने से गंभीर मरीजों के साथ ही फौजदारी के मामलों में पीड़ित लोगों को भी सीटी स्कैन कराने में सहूलियत हासिल होगी।
बुधवार को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर चिरंजी राय ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सीटी स्कैन मशीन की स्थापना के लिए दो जगह का प्रस्ताव भेजा गया है। निर्णय जिला प्रशासन को लेना है। उन्होंने बताया कि मरीजों के तीमारदारों की सहूलियत को देखते हुए वर्तमान में पर्चा बनवाने का कार्य पुरानी जगह से स्थानांतरित कर न्यू ओपीडी में किया गया है।