अयोध्या। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिओम श्रीवास्तव ने अपने दफ्तर की एक लिपिक का सफल आपरेशन कर पांच किलो वजन का ट्यूमर निकाला। सीएमओ कार्यालय में कार्यरत लिपिक नैना जायसवाल को काफी समय से बच्चेदानी में ट्यूमर की परेशानी थी। उनका लखनऊ में भी काफी इलाज किया गया किन्तु कोई लाभ नहीं हुआ। दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य बिगड़ रहा था। .
नैना ने दर्शननगर मेडिकल कालेज के चिकित्सकों से भी राय ली किन्तु सफलता न मिलने पर डॉ. अरविन्द सिंह ने नैना को दर्शन नगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कर आपरेशन करने की सलाह दी। डॉ. अरविन्द सिंह ने आपरेशन के लिए सीएमओ डॉ. हरिओम से सहयोग करने का अनुरोध किया। डॉ. अरविन्द के अनुरोध पर सीएमओ डॉ. श्रीवास्तव ने शुक्रवार को नैना जायसवाल का आपरेशन कर पांच किलो वजन का ट्यूमर निकाला। डॉ. श्रीवास्वत ने बताया कि अब नैना की तबियत ठीक है। उसका आपरेशन सफल रहा। नैना के परिजनों ने डॉ. हरिओम व डॉ. अरविन्द सिंह को नैना का सफल आपरेशन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।.
सीएमओ ने पांच किलो का ट्यूमर निकालकर बचायी महिला की जान
15