-कई विद्यालयो से शिक्षक गायब तो कही नही पहुँची पोलियो ड्राप
सोहावल। जिले में शुरू हुई पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाने का अभियान सीएमओ ने प्राथमिक विद्यालय जगनपुर पहुँच कर शुरू कराया। नौनिहालों को अपने हाथों दो बूंद जिंदगी की देकर अन्य विद्यालयो के लिए एक संदेश दिया। इस अभियान को पलीता पहले दिन ही लगाने में कई प्राथमिक विद्यालयो के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित स्वास्थ बिभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई। कंही यह स्वयं केंद्र से गायब रहे तो कंही पोलियो ड्राप ही समय से नही पहुँचा।
शासन के दिशा निर्देशों के क्रम में कोरोना समय के बाद इस वर्ष पहली बार शुरू हुये पल्स पोलियो अभियान का श्री गणेश रविवार को हुआ। अलग अलग स्थानों से निर्धारित समय पर जिले के कुछ बड़े अधिकारियों ने बच्चों को ड्राप पिलाकर अभियान की शुरुवात कराई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय राजा सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रदीप के साथ ग्राम प्रधान आशा बहू प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ग्रामीण बच्चे सभी मौजूद रहे लेकिन सोहावल के करेरु व वि द्यावनपुर जैसे विद्यालयों के शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को ज्यादा महत्व नही दिया ग्रामीणों की मानें तो यह गायब रहेस वही लोधेपुरवा बड़ागांव जैसे केंद्र पर पोलियो ड्राप समय से न पहुंचने से लोगो को इंतजार करना पड़ा।
स्वास्थ्य विभाग की ही किरकिरी होती दिखाई पड़ी जिसके कंधे पर अभियान को गतिमान बनाने की जिम्मेदारी है। खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश ने बताया कि जहाँ पोलियो केंद्र बनाये गए हैं सवहाँ शिक्षकों के रहने के निर्देश थेस यदि कंही से शिकायत मिली तो कार्यवाही जरूर होगी।