सीएमओ ने सीएचसी सोहावल का किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-एक चिकित्सक व तीन स्टाफ मिले अनुपस्थित, मानक के अनुरूप नहीं मिला इमरजेंसी कक्ष और वार्ड

अयोध्या। जनपद में चिकित्सा एवम स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर व जनमुखी बनाने के दृष्टिगत अपने सघन भ्रमण के तहत मंगलवार को प्रातः 10.00 बजे नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने सीएचसी सोहावल का भ्रमण किया गया। सीएससी/पीएचसी पर मरीजों को बेहतर इलाज, दवाओं और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और स्टाफ के व्यवहार की जानकारी ली मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनता को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया,

साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता के लिए सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक, हॉस्पिटल में तैनात चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ कि समय से उपस्थिति दवाओं की पर्याप्त मात्रा मात्रा की उपलब्धता सभी उपलब्ध लैब जांच सेवाएं, प्रसव सेवाएं, परामर्श सेवाएं एवं इमरजेंसी सेवाएं दुरुस्त रखने और इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों को एक समान रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को यह भी निर्देश दिया कि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जो भी शिकायत हो उसे सुने और उसका निस्तारण भी सुनिश्चित करें जिससे आमजन में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति किसी भी प्रकार की नकारात्मक छवि ना बने और अस्पताल में आए मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई शिकायत और कष्ट ना हो।

सीएचसी सोहावल भ्रमण के दौरान एक चिकित्सक और 3 स्टॉफ अनुपस्थित पाए गए साथ ही इमरजेंसी कक्ष और वार्ड भी मानक के अनुरूप व्यवस्थित नही पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस अनुपस्थिति को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और चिकित्सक और अन्य स्टॉफ को चेतावनी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक को अनुपस्थित स्टॉफ का स्पष्टीकरण लेने के साथ साथ यदि कोई चिकित्सक या स्टॉफ बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाए जाए तो तत्काल स्पष्टिकरण प्राप्त करते हुए यथोचित कार्यवाही की जाए। अधीक्षक यह अवश्य सुनिश्चित करे कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को तत्काल समुचित उपचार मिले।

इसे भी पढ़े  विद्युत आउटसोर्स कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वर्तमान में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर बेहतर काम करने के साथ साथ आरम्भ हो रहे सावन झूला मेला और कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बेड्स, पर्याप्त मात्रा में दवाएं और उपकारण की समय से व्यवस्था प्रत्येक स्थिति में सुनिश्चित कर ली जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya