– स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और स्टॉफ के व्यवहार की ली जानकारी
अयोध्या। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर और जनमुखी बनाने के दृष्टिगत अपने सघन भ्रमण के तहत शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने सीएचसी बीकापुर और सीएचसी मसौधा का भ्रमण किया। सीएचसी पर ईलाज के लिए आए मरीजों से ईलाज, दवाओं और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और स्टॉफ के व्यवहार की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ली।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनता को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता के लिए सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षकों को हॉस्पिटल में तैनात चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की समय से उपस्थिति, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता, सभी उपलब्ध लैब जांच सेवाएं, प्रसव सेवाएं, परामर्श सेवाऐं, संदर्भन, इमरजेंसी सेवाऐं दुरूस्त करने और ईलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों को एक समान रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सीएचसी बीकापुर में डा उत्तम सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ अनुपस्थित पाए गए और सीएचसी के प्रसव सेवा को और भी बेहतर करने, प्रसूताओं की सतत देखभाल करने, समस्त निःशुल्क सेवाएं प्रदान करने का निर्देश दिया।
सीएचसी मसौधा में भ्रमण के समय डा विपिन सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा विवेक प्रकाश हड्डी रोग विशेषज्ञ कई दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं जिनके खिलाफ शासन को अवगत कराने की कार्यवाही किए जाने की जरूरत है। सीएचसी पर अनाधिकृत अनुपस्थिति शासन की मंशा के अनुरूप नहीं है।