कायस्थ महासभा ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
अयोध्या। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी अनुज कुमार झा से मिला और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिओम श्रीवास्तव के ऊपर लगे 20,000 रूपये रिश्वत लेने के आरोप की निष्पक्ष जांच शासन से कराने का मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि षड़यंत्र रचकर डा. हरिओम श्रीवास्तव को फंसाया गया है जबकि उनका व्यक्तित्व व छवि उत्कृष्ट चिकित्सक व सरल स्वभाव की रही है। यह भी कहा गया है कि जब उनकी तैनाती जिला चिकित्सालय में थी तो वह जटिल आपरेशन कर मरीजों को नया जीवन प्रदान करते थे। ऐसे कर्तव्यनिष्ट चिकित्सक अधिकारी के विरूद्ध घूसखोरी प्रकरण में फंसाना संदेहास्पद है। यदि उच्च स्तरीय जांच करायी जा तो षड़यंत्र का खुलासा हो जायेगा।
इस मौके पर एडवोकेट सुनील कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश श्रीवास्तव,अरुण श्रीवास्तव, प्रतीक श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव, श्याम बिहारी श्रीवास्तव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव ,डा.अरविन्द खरे, डॉ राजीव खरे ,डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, डा.अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव सार्जेंट सौरभ श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, राधे मोहन श्रीवास्तव अनुज श्रीवास्तव, विनय कुमार श्रीवास्तव भरत जी श्रीवास्तव माधव प्रसाद यादव, कृष्ण चंद्र सिँह, किशन शर्मा, नरेन्द्र सिँह, रितेश सिँह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।