उत्तर प्रदेश सर्तकता अधिष्ठान की टीम ने की गिरफ्तारी
अयोध्या। जनपद अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिओम श्रीवास्तव को अपने ही विभाग के एक मेडिकल अफसर से घूस लेने के आरोप में उत्तर प्रदेश सर्तकता अधिष्ठान के निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी की टीम द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सर्तकता अधिष्ठाता निरीक्षक की टीम द्वारा अब पूंछतांछ की जायेगी।
बताया जाता है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिओम श्रीवास्तव ने अपने ही विभाग के मेडिकल अफसर विजय प्रताप सरोज जो मसौधा सीएचसी के अमौना पीएचसी में तैनात है के ट्रांसफर को रोकने के लिए 20 हज़ार रुपये ले रहे थे। फिलहाल डीएम और एसएसपी ने कोतवाली नगर में पहुंचकर सीएमओ डॉ हरिओम श्रीवास्तव से की मुलाकात की है।