Breaking News

सीएम योगी अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का अप्रैल माह में करेंगे उदघाटन

प्रेस क्लब अयोध्या का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ आवास पर मिला

अयोध्या। रामनगरीअयोध्या में देश विदेश के पत्रकारों के रुकने ठहरने व मीडिया सम्बन्धी बेहतर सुविधा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ अप्रेल माह में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का उद्घाटन करके देंगे पत्रकारों को बड़ी सौगात प्रेस क्लब अयोध्या का प्रतिनिधि मंडल सीएम योगी से 5 कालिदास मार्ग सरकारी आवास पर मुलाकात की जिसमे अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी उपाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव सचिब के बी शुक्ल ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर को हैंड ओबर व उदघाटन के लिए अप्रैल माह के लिए समय मांगा है जिस पर सीएम योगी ने प्रतिनिधि को आश्वासन दिया है आप को बताते चले कि तीन दशक से पत्रकारों के हितों के लिए निरन्तर संघर्षरत प्रेस क्लब अयोध्या के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी का प्रयास लाया रंग 31मई 2017 को श्री रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष व वर्तमान श्रीराममंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अध्यक्ष महन्थ नृत्य गोपाल दास महराज के जन्मोत्सव में सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने मीडिया सेंटर के निर्माण के लिए मांग पत्र दिया था जिस पर सीएम योगी ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर की घोषणा की थी उसके अनुपालन में लोक निर्माण विभाग के जेई अजय शुक्ला के देख रेख में कार्य चल रहा है सूचना विभाग के उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह नजूल विभाग से जमीन हैंडओवर कर निरन्तर कड़ी मेहनत कर रहे हैं तथा अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी के प्रयास से राममंदिर के सन्निकट रामकोट मुहल्ले में पूर्व सांसद विनय कटियार के आवास के पीछे 1करोड़ की लागत से वातानुकूलित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का प्रथम तल बनकर तैयार हो चुका है सीएम योगी के आश्वासन से प्रेस क्लब अयोध्या के पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है सभी बधाई दे रहे हैं संरक्षक रमा शरण अवस्थी हरि शंकर सफरी वाला राजेंद्र सोनी जगदीश गुप्ता महा सचिब पुनीत मिश्र संयुक्त सचिव अनूप कुमार उपमंत्री महेश आहूजा प्रमोद श्रीवास्तव अतुल चौरसिया कोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद मौर्य वरिष्ठ पत्रकार रघुबर शरण कमलाकांत सुंदरम अरविंद गुप्ता नितिन मिश्र सत्य प्रकाश अग्रहरि निमिष गोश्वामी शरद शर्मा शिव कुमार मिश्र ऋषि गुप्ता आदि पत्रकारों ने खुशी जाहिर कर प्रशन्नता ब्यक्त की है

इसे भी पढ़े  दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह

-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.