सीएम योगी ने भूमि पूजन कार्यक्रम तैयारी का लिया जायजा

by Next Khabar Team
4 minutes read
A+A-
Reset

आम लोगो के साथ-साथ गौवंश व बन्दरो के भी नियंत्रण का दिया निर्देश

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री के आगमन 05 अगस्त के कार्यक्रम की समीक्षा स्थानीय रामजन्म भूमि में बनाये गये पंडाल में की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में पूर्ण रूप से कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया जाये तथा सोशल डिस्टेंसिग पर विशेष बल दिया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जैसे हेलीपैड, हनुमानगढ़ी, जन्मभूमि परिसर अलग-अलग स्थानो पर वरिष्ठ अधिकारियो को तैनात किया जाये तथा ऐसा ब्रीफिंग किया जाये कि लोग ड्यूटी के दौरान मोबाइल से फोटो और सेल्फी न ले और जहॉ जिसकी तैनाती हो वे एर्लट रहे। आम लोगो के साथ-साथ गौ-वंश एवं बन्दरो के भी नियंत्रण करने की कार्यवाही करने को कहा जिससे कि प्रधानमंत्री जी के आगमन में कोई चूक न हो बन्दरो को उनके क्षेत्रो में चना फल खिलाकर रोका जा सकता है। मैन पावर की आवश्यकता हो तो शासन के विशेष स्तर के अधिककारियो अन्य समकक्ष या पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियो को मॉगा कर ड्यूटी लगाई जा सकती है मेरा मुख्य उदेश्य मा0 प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ-साथ कोविड-19 के प्रसार को रोकना एवं प्रोटोकालो का पालन कराना है कार्यक्रम में आने वाले लोग सीमित संख्या में आये तथा सेनेट्राइजेंसन आदि की कार्यवाही किया जाये एवं अनावश्यक रूप से जमवाड़ा न हो जाये। राम की पैड़ी के मीडिया के प्रसारण हेतु व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। सरयू नदी के जलस्तर को देखते हुए वहॉ पेट्रोलिंग बढ़ाई जाये। कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु आवश्यक व्यवस्था किया जाये तथा मीडिया के प्रबन्धन में विशेष ध्यान दिया जाये यहॉ के मण्डलीय उप निदेशक के अलावा अन्य स्थानो के सूचना अधिकारियो को राम की पैड़ी, कार सेवक पुरम्, कार्यशाला आदि स्थानो पर लगाया जाये तथा बेहतर सफाई व्यवस्था किया जाये। होर्डिंग एवं बैनर लगाने वाले संस्थाओ से यह सुनिश्चित किया जाये कोई बैनर या होर्डिंग गिरने न पाये। लोगो को ड्यूटी पर तैनात अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में अनावश्यक रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने का प्रयास न करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीप प्रज्जवलन के समय विशेष सावधानी बरती जाये तथा उसके बाद साफ-सफाई भी किया जाये। कार्यक्रम में कोविड सेफ्टी एवं फायर/अग्नि सेफ्टी पर विशेष जोर दिया जाये।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आप लोगो की तैयारी अच्छी है कुछ बिन्दुओ पर जो सुझाव दिया हूॅ उसे अपनाकर और बेहतर करें। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने विभिन्न पहलुओे पर समझाया, मण्डलायुक्त श्री एमपी अग्रवाल ने बताया कि मण्डल के अन्य जनपदो को अवगत करा दिया गया है कि आज रात्रि 12 बजे से यातायात छोटे वाहनो का प्रतिबंधित किया गया है लेकिन ध्यान रखा गया कि आम जनमानस को कोई दिक्कत न हो तथा पूरे नगर निगम में 60 वार्ड है जिसमें अयोध्या में 15 है सभी में विशेष सफाई व्यवस्था की गई है तथा अयोध्या के विशेष वार्डो में सभी घरो में प्रयास किया जायेगा कि प्रसाद पहुॅच जाये। प्रधानमंत्री जी कार्यक्रम का विस्तृत विवरण जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें जिलाधिकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री दिनांक 05 अगस्त को लगभग 11.30 बजे आ रहे जिसमें हनुमानगढ़ी का दर्शन, रामलला का दर्शन, एवं पौधारोपण कार्यक्रम के बाद लगभग 12.30 बजे रामलला मंदिर का भूमि पूजन के बाद पब्लिक फंक्शन में भाग लेंगे उनके आगमन को देखते हुए अपर जिलाधिकारी स्तर के वरिष्ठ अधिकारियो की ड्यूटी लगाई लयी है तथा क्षेत्र को पूरा सेनेट्राइज किया गया है तथा पेनि्ंटग बनाई गई है पीले कलर में घरो को मंदिरो की पोताई कराई गई तथा लगभग ढाई लाख दिये जलाये जायेगे जिसमें 75 हजार राम की पैड़ी पर होगा मंदिरो में भी दीपक जलाये जायेंगे तथा इसमें कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा तथा मीडिया के प्रबंधन हेतु लगभग 48 सूचना विभाग के अधिकारियो की विभिन्न स्थानो पर ड्यूटी लगाई गई है साथ कार्यक्रम के सजीव प्रसारण दूरदशन एवं एएनआई से समन्वय किया गया है जिसका बेहतर प्रसारण होगा तथा इनकी ओबी वैने भी निर्धारित स्थनो पर लगवा दी गई है।पुलिस व्यवस्था के बारे में उप महा निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र को 05 जोन में बॉटा गया है जिसमें हेलीपैड, हनुमानगढ़ी रोड, रामलला रोड, काय्रर्कम स्थल, एवं भूमि पूजन स्थल है इसमें मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के एसपी स्तर के अधिकारियो की ड्यूटी लगाई गयी है 12 कम्पनी पीएसी 03 कमपनी सीआरपीएफ और एक कम्पनी महिला फोर्स तैनात किया गया है इसके अलावा अन्य स्थानो पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है।
अपर पुलिस महानिदेशक एसएन सावंत ने बताया कि प्रथम चरण में सभी अधिकारियो की बैठक कर ड्यूटी प्वांइट की जानकारी दे दी गई है तथा पुनः आज 05 बजे के बाद एसपीजी के साथ अधिकारियो की बिफिंग की जायेगी और पूरे जोन में भ्रमण कर लिया गया है तथा आज रात्रि से छोटो वाहनो पर प्रतिबंध लगाया जायेगा तथा दिनांक 04 अगस्त 2020 से सांय 06 बजे से बड़े वाहनो पर भी प्रतिबंध लगाया जायेगा तथा आवश्यक सेवाओ को पूर्ण रूप से जारी रखा जायेगां तथा अपर पुलिस महा निदेशक ने कहा जो आपके निर्देश प्राप्त हुए है उसे पूरा किया जायेगा।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya