लॉक डाउन में सीएम योगी पहुंचे अयोध्या

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

प्रातः 4 बजे रामलला विग्रह को नये लघु मन्दिर में करेंगे स्थापित

अयोध्या। कोरोना वायरस (कोविड-19) की समस्या से जनपद में लागू लॉक डाउन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या में संध्याकाल हेलीकाप्टर से आगमन हो गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह नवनिर्मित बुलेटप्रूफ लघु मन्दिर में 25 मार्च नवरात्रि के प्रथम दिवस भोर 4.00 बजे अपने करकमलों से रामलला के विग्रह को पुराने स्थान से ले जाकर लघु मन्दिर में स्थापित करेंगे।
वहीं भूमि शुद्धीकरण अनुष्ठान मंगलवार को भी काशी व अयोध्या के वैदिक आचार्यों द्वारा किया गया। 25 मार्च को विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ही वैदिक आचार्य मत्रोच्चारण करेंगे जिसके मध्य रामलला के विग्रह को प्राण प्रतिष्ठित किया जायेगा। 25 मार्च से ही रामलला का दर्शन भक्तगण नये लघु मन्दिर में करना आरम्भ कर देंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के रिसीवर व ट्रस्टी अयोध्या नरेश विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र ने बताया कि विग्रह स्थानांत्रण की तैयारी पूरी कर ली गयी है। भोर से ही वैदिक आचार्यों की मौजूदगी में विग्रह स्थानांत्रण का कार्य किया जायेगा। आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे तथा 25 मार्च को सुबह 3 बजे रामजन्मभूमि परिसर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां भोर चार बजे वह रामलला के विग्रह को स्थापित करेंगे।

इसे भी पढ़े  पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम की पहली प्राथमिकता : गिरीशपति त्रिपाठी
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya