सीएम योगी ने अयोध्या से प्रदेशवासियों को दी दीपावली की बधाई

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-हनुमानगढ़ी व रामलला का किया दर्शन पूजन

हनुमानगढ़ी में हनुमंतलला की आरती करते सीएम

अयोध्या। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोमवार को कारसेवकपुरम में अयोध्या के समस्त संत समाज के साथ दीपावली की बधाई एवं सम्मान, कार्यक्रम का संचालन श्री राम जन्मभूमि न्यास के महासचिव चम्पत राय द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा आज प्रदेश वासियों का दीपावली की अयोध्या से हार्दिक बधाई देते हुये कहा कि कल से प्रधानमंत्री का छठवे दीपोत्सव के आयोजन में सानिध्य प्राप्त हुआ है, जो नये ऊंचाई की ओर 15 लाख 76 हजार दीपक जलाकर एक गिनीज बुक में रिकार्ड बनाया गया है।

यह दीपोत्सव पूरे उत्सव के साथ मनाया गया है। आज दीपावली है मैं दीपावली की मंगलमय शुभकामनाओं पूरे प्रदेशवासियों को देता हूं। अंसंख्य दीपक जो कल अयोध्या में प्रज्जवलित हुये थे यह अयोध्या उत्तर प्रदेश देश के विकास का प्रतिनिधित्व करते है। उसके साथ देश की सनातन धर्मावम्बियों की जुड़ी हुई भावनायें एवं संकल्प को प्रदर्शित करती है उस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री का मार्गदर्शक एवं सानिध्य प्राप्त हुआ है इसके लिए हम गौरवान्वित है। हम लोग अभी संतो ंके साथ कारसेवकपुरम में बैठे थे, जिसमें दीपावली पर बधाई दी गयी है तथा डा. अशोक सिंघल के जीवन संर्घष पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया।

रामलला की आरती करते सीएम योगी

इस अवसर पर मैं संत महानुभावों से आर्शीवाद एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा कहा कि सरकार संत महात्माओं और मठो के विकास के लिए संकल्पित है। इसके लिए महात्मागण स्वयं अपने शिष्यों से विकास के लिए प्रयास करें सरकार भी उसमें सहयोग करें और पहले भी महात्माओं के नगर निगम कर में रियायत दी जा चुकी है। हम दीपावली के पावन पर्व को सभी को बधाई देते है तथा अनुरोध करते है सभी अपने परिवार के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में दीपावली मनायेगें एवं हमें किसी गरीब किसी कमजोर के साथ जुड़ना चाहिए। मैं स्वयं यहां से गोरखपुर जा रहा हूं वहां आदिवासियों, कमजोर वर्ग के लोगों, मुसहर जातियों के द्वारा आयेजित कार्यक्रमों में भाग लूंगा। मैं आज पुनः दीपावली के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक बधाई देता हूं तथा दीपोत्सव के आयोजन की सराहना करता हूं

इसे भी पढ़े  शिक्षक पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

उक्त अवसर पर राजेन्द्र सिंह पंकज, गोपाल सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होश बोले, सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल जी, सुरेश सोनी जी, क्षेत्र प्रचारक अनिल सिंह जी, प्रान्त प्रचारक कौशल जी, सह प्रान्त मनोज जी, नगर संचालक जयराम दास जी, छोटी छावनी के उत्तराधिकारी कमल नयन दास, बल्लभाकुंज के राज कुमार दास, हनुमानगढ़ी के बलराम दास, जगतगुरू रामदिनेशाचार्य, जगतगुरू वासुदेवाचार्य, श्रीधरा चार्य, विद्या भाष्कर , अवधेश दास, राम दास, सुरेश दास, बृजमोहन दास , राजू दास, अनिल दास , संत राघवाचार्य, बड़ा महल के अवधेश दास, सियाराम किला के करूणा निधान शरण, मैथिलीरमण शरण, भरत दास, गणेशानन्द, गिरीश दास आदि अयोध्या के प्रसिद्व संत एवं विश्व हिन्दू परिषद के प्रतिनिधि गण, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रतिनिधि गण प्रमुख थे।

मुख्यमंत्री द्वारा अपने भ्रमण के दूसरे दिन सर्वप्रथम सरयू होटल में शासन एवं मण्डल तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विचार विर्मश किया गया तत्पश्चात श्री हनुमान गढ़ी का दर्शन पूजन उसके बाद रामलला विराजमान मंदिर का दर्शन पूजन एवं भक्तमाल के पीठाधीश्वर से मुलाकात एवं वहां पर गरीब बच्चों को दीपावली की सहायता देना तत्पश्चात छावनी के पीठाधीश्वर एवं श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष श्री नृत्यगोपाल दास से मुलाकात एवं मिलना तथा वहां पर अन्य संत समाज से भी चर्चा करना तथा अगले चरण में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा स्थापित कारसेवमपुरम में अयोध्या के सभी संतों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख के साथ स्वल्पाहार करना तत्पश्चात गोरखपुर के लिए श्रीराम कथा पार्क हेलीपैड से प्रस्थाना किया। उक्त अवसर पर सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक डा0 अमित सिंह चैहान, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा जिला/नगर अध्यक्ष संजीव सिंह, भिषेक मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहाकार अवनीश अवस्थी, अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण शर्मा, मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, पुलिस उपमहानिरीक्षकअमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह आदि उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya