Breaking News

सीएम योगी ने यूपी में भ्रष्टाचार किया समाप्त : तेजस्वी सूर्या

-युवा समागम में विपक्ष पर हमलावर रहे भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

अयोध्या। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को अयोध्या में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत विपक्ष पर हमले से की। कहा कि यूपी में हाथी चलते चलते थक गया है और साईकिल पंचर हो गई है। केवल बीजेपी का कमल अभी और खिलने जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद सूर्या ने राम कथा पार्क के मंच से कहा कि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार समाप्त किया जबकि पहले की सरकार में सरकारी नौकरी के लिए बोली लगती थी। आज मुख्तार अंसारी हो या अन्य माफिया सब जेल में हैं। माफिया राज खत्म हुआ है। अपना वजूद खत्म होते देख योगी व मोदी सरकार के विरुद्ध सभी आसुरी शक्तियां एकजुट हो रही हैं।आज हमें यह संकल्प करना है धर्म का स्थापना का काम और असुर का नाथ युवा मोर्चा को करना है।

रामलला का दर्शन करने का आज पूरा हुआ सपना

-युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि अयोध्या में प्रभु की सेवा करने के लिए आया हूं और मैं खुद हनुमान की नगरी का रहने वाला हूं। राम नगरी में आने का बचपन से मेरा उद्देश्य था कि सरयू तट पर श्रीराम का आशीर्वाद मिले। रामलला का दर्शन करने का यह सपना आज पूरा हुआ । यूपी के सभी युवाओं का सांसद हूं क्योंकि मेरे चुनाव क्षेत्र में यूपी के लोगो ने बहुत मेहनत की है। तेजस्वी सूर्या ने कहा कि आज संकल्प करना है कि बीजेपी युवा मोर्चा ही देश की राष्ट्रवादी मोर्चा है। सपा में मुलायम सिंह के परिवार के बिना कोई सामान्य कार्यकर्ता सीएम बनने का सपना नही देख सकता है। यह प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है,जो परिवार के लिए है । भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या विधानसभा चुनाव 2022 उत्तर प्रदेश को लेकर अपने अभियान के तहत रामकथा पार्क में युवाओं को संबोधित करने के साथ रामलला व हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन कर सरयू आरती कर अयोध्या की संस्कृति से खुद को जोड़ते हुए दिखे।

इस दौरान सूर्या का अयोध्या के 11 स्थानों पर पार्टी नेताओं ने जय श्री राम के नारे के बीच जोरदार स्वागत कियास राम कथा पार्क में राममंदिर का माडल देकर उनका स्वागत हुआस महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह, सांसद हरीश द्विवदी,.राष्ट्रीय महामंत्री युवा मोर्चा वैभव सिंह, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रियांशु दत्त द्विवेदी, विकास सिंह, प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र,अयोध्या महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि शर्मा, अयोध्या महानगर महामंत्री सार्थक प्रताप तिवारी, नामित सभासद आशीष सिंह, विशाल मिश्र आदि मौजूद रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  मुस्लिम बने भगवान राम के वंशजों से मुलाकात कर अभीभूत हुए डॉ. इंद्रेश कुमार

About Next Khabar Team

Check Also

जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी

-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.