अयोध्या। स्काउट भवन के प्रांगण में दो दिन का ‘‘ग्राहक सम्पर्क अभियान‘‘ कार्यक्रम का समापन हुआ जिसके दूसरे दिन बैंको ने 991 खातों में रूपये 44 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की। इस कार्यक्रम में अयोध्या जिले की सभी बैंको के मौजूदगी में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द ने ग्राहकों को सम्बोधित किया तथा इस कार्यक्रम के पीछे भारत सरकार की मंषा के बारे में ग्राहकों को बताया। आनन्द जी ने ग्रहकों को लोन स्वीकृति प्रत्र प्रदान किये।
केनरा बैंक के सहायक महाप्रबन्धक मनोज कुमार मीना जी ने सभी विशिष्ट अतिथियों व सम्मानीय ग्रहकजनों का स्वागत व अभिनन्दन किया। बैंक आॅफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबन्धक निहार रंजन प्रधान, एवं सेन्ट्रेल बैंक आॅफ इन्डिया के सहायक महाप्रबन्धक एस0के0 सिंह ने भी सभा को सम्बोधित किया।
केनरा बैंक के उपमहाप्रबन्धक रौतान सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए ग्रहकों को बैंको के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का मूल मंत्र दिया। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार शुक्ल मण्डल प्रबन्धक केनरा बैंक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एल0डी0एम0 डी0के0 टण्डन, श्री प्रदीप टण्डन वरिष्ठ प्रबन्धक फैजाबाद, रवि सूरी, विभुम त्रिपाठी प्रबन्धक, संतोष कुमार वर्मा, पूर्णिमा त्रिपाठी, संदीप कुमार,विवेक मिश्रा, मार्केटिंग मैनेजर संजय कुमार, निशान्त सिंह, विवेक अग्रवाल एवं शशिकान्त द्विवेदी का विशेष योगदान रहा।
ग्राहक सम्पर्क अभियान का समापन: 991 खातों में 44 करोड़ की प्रदान की गयी स्वीकृति
7