-गुलाबबाड़ी मैदान में व्याप्त भ्रष्टाचार व साप्ताहिक बाजार के दिन मार्ग बंद करने को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। प्रत्येक बृहस्पतिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा चौक-देवकाली मार्ग को बन्द किए जाना नागरिक अधिकारों का हनन है साथ ही गुलाबबाड़ी मैदान में साप्ताहिक बाजार को संरक्षित करने के लिए प्रशासन का यह कदम अमानवीय है। उक्त आरोप मंगलवार को अवंतिका सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में अशफ़ाक उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के निदेशक सूर्य कान्त पाण्डेय ने लगाया।
उन्होंने कहा कि मामले को लेकर उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि नगर के प्रमुख चौराहा रीडगंज से देवकाली जाने वाला मार्ग शहर का प्रमुख मार्ग है। साप्ताहिक बाजार के दिन इस मार्ग पर दोनो तरफ से बंद करके मार्ग बंद किया जाता है। इस मार्ग पर अनेक महत्वपूर्ण अस्पताल बाजार तथा आफिस है। यह मार्ग अति महत्वपूर्ण है। इससे लोगों को भारी परेशानी होती है। इस सबंध में उन्होंने मांग की है कि रीडगंज देवकाली मार्ग को आवाध चालू रखने का निर्देश दिया जाय।
गुलाबबाड़ी मैदान के उपयोग हेतु नजूल विभाग से किराया देकर आरक्षित कराने का नियम है। इस मैदान मे वर्षों से भवन निर्माण सामाग्री भारी मात्रा में एकत्रित है। मैदान में अवैध रूप से पार्किंग करके दर्जनों बसें खड़ी रहती है। इसके जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाय। मैदान में जाड़े के कपड़ो की दर्जनों दुकानो किसकी इजाजत से लगती है।
जांच कर कार्यवाही की जाय। उक्त मैदान को सुरक्षित कर नगर के युवको के लिए मिनी स्टेडियम बनाया जाय। श्री पाण्डे ने कहा कि यदि इसबार जिला प्रशासन ने चौक देवकाली मार्ग को बृहस्पतिवार को खुला नहीं रखा तो वह धरना देने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव, अब्दुल रहमान, मो. हयात, व जुनैद अहमद राईन भी मौजूद थे।