पुराने जर्जर भवनों को दुरुस्त करवाने की कही बात
सोहावल। विधान सभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद सोहावल तहसीलदार पवन गुप्ता ने तहसील में स्थित जर्जर भवनों व साफ सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुराने जर्जर भवनों को दुरुस्त करवाने की बात कही। शनिवार को शाम तहसीलदार पवन गुप्ता ने चौधरी चरण सिंह वादकारी कक्ष, सामुदायिक शौचालय, अधिवक्ता सभागार कैंटीन, साइकिल स्टैंड स्थल सहित चाय- पान की दुकानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान शौचालय बंद पाया गया। इस पर तहसीलदार ने कड़ी नाराजगी जताई और नगर पंचायत के ईओ को शौचालय सुचारू रूप में चालू करवाने के लिए निर्देशित किया। यही नहीं तहसीलदार के निरीक्षण में पाया गया कि तहसील परिसर में लगे नल खराब है जो चालू है वह भी दूषित पानी उगल रहे हैं और पर्याप्त मात्रा में अधिवक्ताओं सहित फरियादियों वादकारियों को पीने के लिए नल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसके बाद तहसीलदार ने कहा कि जर्जर भवनों के मरम्मत के लिए सूची बनवा कर शासन को भेजी जाये गी।
वहीं नल री बोर करवाने के लिए नगर पंचायत के ईओ को जल्द ही सूचित करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान पेशकार अंजनी कुमार, कानूनगो नरसिंह श्रीवास्तव, अरुण तिवारी व ग्राम प्रधान सुरवारी सूर्य नारायण गुप्ता मौजूद रहे।