-नगर पंचायत कुमारगंज में स्वच्छता जागरूकता प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को किया गया सम्मानित
मिल्कीपुर। नगर पंचायत कुमारगंज में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सोशियोविटल नेटवर्क फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता, रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता को प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बंवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंवा तथा राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला के कुल 29 छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न प्रतियोगिताओं में उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के आधार पर किया गया। प्रतियोगिताओं में स्वच्छता रैली, निबंध लेखन, पोस्टर, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता शामिल थीं।
कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत सभागार में किया गया, जहाँ नगर पंचायत अध्यक्ष विकास सिंह छोटू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी विजेता विद्यार्थियों को सम्मान पत्र, मेडल और डस्टबिन भेंट कर सम्मानित किया। अध्यक्ष ने कहा कि “स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे बच्चों से ही शुरू किया जा सकता है।” कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष ने बच्चों से संवाद करते हुए सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न भी पूछे, जिनका बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ सही उत्तर दिया।
इससे उनकी समझ और जागरूकता का पता चला। प्रतियोगिता परिणामों में प्राथमिक विद्यालय बंवा द्वितीय की छात्रा जैनब ने स्वच्छता रैली में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंवा की आंचल ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में अवंतिका पांडे, मेहंदी प्रतियोगिता में रूपांजलि, और रंगोली प्रतियोगिता में आलिजा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत के बड़े बाबू इरशाद, कर्मचारी विकास यादव, एवं विद्यालय की शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि वे अपने घर, विद्यालय और समाज को स्वच्छ, सुंदर और जागरूक बनाने में योगदान देंगे।