अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 24वे दीक्षांत समारोह के तहत दीक्षांत सप्ताह के अर्न्तगत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर समाजकार्य विभाग द्वारा स्वच्छता सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता सेवा अभियान का शुभारम्भ कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित एवं शिक्षकों तथा एन0सी0सी के कैडेटों द्वारा कुलपति कार्यालय से प्रारम्भ होकर अरूणिमा सिन्हा भवन से लेकर अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास पर सम्पन्न हुआ। स्वच्छता अभियान का उद्घाटन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कहा कि स्वच्छता दैनिक जीवन की महत्वपूर्ण दिनचर्या है। प्रत्येक व्यक्ति को इस दिनचर्या के तहत अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखना आवश्यक होता है। इस अभियान में कुलसचिव रामचन्द्र अवस्थी, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0 राय, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 आशुतोष सिन्हा, डॉ0 विनय मिश्र, डॉ0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 दिनेश सिंह, डॉ0 प्रज्ञा पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya चला सफाई अभियान
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …